यूपी-बिहार समेत देश के अधिकतर राज्यों में आज होगी झमाझम बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मानसून लगभग पूरे देश में पहुंच चूका है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल है और यह हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के शेष इलाकों की ओर बढ़ रहा है. इस बीच आईएमडी ने सोमवार को पूरे उत्तर भारत समेत देश के अधिकतर राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की भविष्यवाणी की है.

मानसून 2019 (Photo Credits: IANS)

Monsoon 2019 Schedule: मानसून लगभग पूरे देश में पहुंच चूका है. मानसून (Monsoon) के जोर पकड़ने से लगभग पूरा देश सराबोर है. बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गये हैं. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल है और यह हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के शेष इलाकों की ओर बढ़ रहा है. इस बीच आईएमडी ने सोमवार को पूरे उत्तर भारत समेत देश के अधिकतर राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की भविष्यवाणी की है.

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई ताजा बुलेटिन के मुताबिक असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भीषण (Extremely) बारिश होने की संभावना है. जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई है.

इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, झारखंड, गुजरात, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश का अनुमान आईएमडी ने जताया है.

यह भी पढ़े- मानसून में इन बीमारियों का खतरा होता है सबसे ज्यादा, ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल

रविवार को दक्षिण गुजरात में भारी बारिश के कारण वापी और वलसाड जिले में उमरगाम के कई इलाके जलमग्न हो गए जिससे सामान्य जनजीवन बाधित हो गए. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण गुजरात में दमनगंगा, औरंगा और कोलक नदियों में बहाव तेज होने के कारण निचले इलाकों खासतौर से वापी में रह रहे लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. अरब सागर में ऊंची लहरें उठने के कारण वापी में कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. वहीं कल उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली में मानसून के सक्रीय होने के कारण लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है.

करीब हफ्तेभर की देरी से मानसून के केरल पहुंचने के बाद रफ़्तार थम सी गई थी. केरल के बाद मानसून कछुए की गति से आगे बढ़ रहा था. हालांकि मौसम विशेषज्ञों की मानें तो देश में मानसून के मजबूत बने रहने के लिए स्थितियां अनुकूल है.

Share Now

\