नई दिल्ली: गुरुवार देर शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत एनसीआर (NCR) में कई जगहों पर जोरदार बरसात हुई. अचानक मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. वहीं बारिश से कुछ सडकों पर पानीजमा हो जाने से दिल्लीवासियों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही ख़राब मौसम के चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा. इस दौरान आईजीआई एयरपोर्ट आने वाली 4 उड़ानों को डायवर्ट किया गया.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार भारी बारिश की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट पर शाम 7 बजकर 56 मिनट से 8 बजकर 22 मिनट के बीच परिचालन स्थगित रहा. इस दौरान आईजीआई एयरपोर्ट आने वाली 4 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. वहीं बारिश के कारण लोक कल्याण मार्ग सहित कई व्यस्ततम मार्गों पर जाम लग गया.
यह भी पढ़े- बिहार: पटना में भारी बारिश से जमा पानी हुआ काला, महामारी फैलने की आशंका
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत रोहतक और सोनीपत में बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश का अनुमान पहले ही जताया था. दिल्ली में गुरुवार सुबह उमस भरी रही और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सुबह सापेक्ष आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई.
Delhi: Rain lashes parts of the city; visuals from Moti Bagh. pic.twitter.com/Fnk2qnbWFA
— ANI (@ANI) October 3, 2019
एक अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.