Monsoon 2019 Forecast: केरल और कर्नाटक में खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां, दक्षिण भारतीय राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कर्नाटक, केरल और माहे के अलग-अलग इलाकों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने अपने मौसम बुलटिन में तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी व कराईकल के अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश का अनुमान जताया है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को केरल (Kerala), कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कर्नाटक, केरल और माहे के अलग-अलग इलाकों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने अपने मौसम बुलटिन में तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तमिलनाडु (Tamil Nadu) , पुडुचेरी व कराईकल के अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इंडिया टुडे में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोडगु और मैसुरु सहित दक्षिण आंतरिक कर्नाटक (Karnataka) के कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि तटीय कर्नाटक के लिए बुधवार तक रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है.
उधर, केरल में उत्तर पूर्व मानसून के तेजी से सक्रिय होने के मद्देनजर सोमवार को राज्य के सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया. केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार सोमवार को तिरुवनंतपुरम, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ में में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि चार जिलों में मंगलवार को जारी किया गया. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. यह भी पढ़ें- उपचुनाव: केरल में हुआ 70 प्रतिशत मतदान, बारिश ने मतदान में डाला खलल.
ANI का ट्वीट-
भारी बारिश के मद्देनजर तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के सभी स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया गया है. वहीं, आईएमडी ने कोयंबटूर जिले में भारी बारिश का अनुमान जताया है. केरल के पथनमथिट्टा जिले के थुंपामन स्थित पंबा नदी और त्रिचूर जिले में पलकादावू में कावेरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसके अलावा कर्नाटक के बेलगांव जिले में घाटप्रभा नदी और धारवाड़ जिले में कृष्णा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.