Who is Monica Kapoor? 25 साल से फरार मोनिका कपूर को अमेरिका से भारत लाई CBI, जानें किस गुनाह में हुई गिरफ्तारी

CBI ने 25 साल से फरार चल रही आर्थिक अपराधी मोनिका कपूर को अमेरिका से सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित कर लिया है. मोनिका पर ज्वेलरी बिजनेस की आड़ में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने और 1999 में देश से भाग जाने का आरोप है. भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत यह कार्रवाई CBI के लिए एक बड़ी सफलता है.

 Fugitive Monika Kapoor Extradited From USA by CBI: भारत की जांच एजेंसी CBI को एक बड़ी कामयाबी मिली है. CBI ने 25 साल से फरार चल रही एक आर्थिक अपराधी मोनिका कपूर (Monica Kapoor) को अमेरिका में हिरासत में ले लिया है. CBI की एक टीम मोनिका को लेकर भारत के लिए रवाना हो चुकी है और उम्मीद है कि वे आज रात (9 जुलाई) को भारत पहुंच जाएंगे.

मोनिका कपूर पर क्या आरोप हैं?

मोनिका कपूर पर अपने दो भाइयों के साथ मिलकर एक बड़ी धोखाधड़ी करने का आरोप है. यह मामला 1999 का है.

जब यह मामला सामने आया तो मोनिका कपूर 1999 में ही भारत से अमेरिका भाग गई थी.

कैसे पकड़ में आई?

भारत सरकार मोनिका को वापस लाने की कोशिश लंबे समय से कर रही थी.

इसके बाद CBI की टीम ने अमेरिका जाकर मोनिका कपूर को अपनी हिरासत में लिया और अब उसे अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट से भारत लाया जा रहा है. 25 साल बाद अब मोनिका कपूर को भारत में अपने किए अपराधों के लिए कानून का सामना करना पड़ेगा.

Share Now

\