Money Laundering Case: रॉबर्ट वाड्रा से आज तीसरी बार होगी पूछताछ, पहुंचे ED ऑफिस
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी के बिजनेस मैन पति रॉबर्ट वाड्रा से शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) तीसरी बार पूछताछ कर रही है. पूछताछ के लिए वाड्रा ईडी ऑफिस पहुंचे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी के बिजनेस मैन पति रॉबर्ट वाड्रा से शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) तीसरी बार पूछताछ कर रही है. पूछताछ के लिए वाड्रा ईडी ऑफिस पहुंचे हैं. इससे पहले सेंट्रल दिल्ली में स्थित जामनगर ईडी ऑफिस में उनसे बुधवार और गुरुवार को घंटो पूछताछ की गई थी. इस दौरान उनकी पत्नी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी उनके साथ खड़ी दिखीं और उन्हें ले जाने के लिए अपनी कार से ईडी ऑफिस पहुंची थीं. वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने विदेश में अवैध रूप से संपत्ति खरीदने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग की थी.
पहले दिन उनसे करीब साढ़े 5 घंटे वहीं दूसरे दिन यानी गुरुवार को 9 घंटे तक पूछताछ हुई थी. आधिकारियों का कहना है कि वाड्रा से गुरुवार को जांच में फिर से शामिल किया गया क्योंकि उन्हें यूके में कथित रूप से अचल संपत्ति हासिल करने पर अधिक सवालों के जवाब देने की जरूरत थी. माना जा रहा है कि आज उनसे 30-40 सवाल पूछे जाएंगे. यह भी पढ़ें- शारदा चिटफंड घोटाला: कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार पहुंचे शिलॉन्ग, CBI आज करेगी पूछताछ
वाड्रा ने सभी आरोपों को नकारा
इससे पहले की पूछताछ के दौरान ईडी ने वाड्रा को कुछ ई-मेल दिखाए, कुछ सवाल दोहराए और कुछ सवालों का लिखित जवाब मांगे थे. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने वाड्रा से सुमित चड्ढा के उस मेल को लेकर सवाल किया था जिसमें लंदन की संपत्ति का जिक्र है. हालांकि वाड्रा ने ऐसा कोई मेल करने या देखने से इनकार किया था. वाड्रा ने अवैध विदेशी संपत्ति रखने के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वह राजनीति की वजह से इसके शिकार हुए हैं. वाड्रा ने आगे कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है.
बता दें कि यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप से जुड़ा है. यह संपत्ति रॉबर्ट वाड्रा की है. इस जांच एजेंसी ने अदालत से यह भी कहा था कि उसे लंदन की कई नई संपत्तियों के बारे में सूचना मिली है जो वाड्रा की हैं. उनमें 50 और 40 लाख ब्रिटिश पाउंड के दो घर तथा छह अन्य फ्लैट एवं अन्य संपत्तियां हैं. हालांकि वाड्रा ने अवैध विदेशी संपत्ति से जुड़े आरोपों से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि राजनीतिक हित साधने के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है.