श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार, जांचपड़ताल में जुटी पुलिस

पुलिस ने रविवार को कहा कि वह जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करते वीडियो क्लिप में दिखाई दे रहे दो पुलिसकर्मियों के आचरण की जांच कर रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: पुलिस ने रविवार को कहा कि वह जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करते वीडियो क्लिप में दिखाई दे रहे दो पुलिसकर्मियों के आचरण की जांच कर रही है. वीडियो क्लिप सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि 15 साल की एक लड़की के पिता ने एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि नाबालिग को तीन लोगों ने अगवा कर लिया है.

उन्होंने कहा, "जांच के दौरान शोपियां पुलिस थाने का एक दल अगवा लड़की की बरामदगी के लिए आरोपियों के निवास पर गया." उन्होंने कहा, "वहां पहुंचने पर पुलिस लड़की को बरामद नहीं कर सकी, लेकिन तीन आरोपियों में से दो-मोहसिन खान व सलीम खान उन्हें मिल गए."

यह भी पढ़ें: मुंबई: DID सीजन 1 के विजेता सलमान युसूफ खान पर लगा छेड़खानी का आरोप, पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज

प्रवक्ता ने कहा, "उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश के दौरान महिलाओं सहित परिवार के दूसरे सदस्यों ने पुलिस दल पर हमला किया..जिससे एक आरोपी को बच निकलने में मदद मिली." उन्होंने कहा, "आरोपी के परिवार के सदस्यों, खासकर महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रोकने की कोशिश की."

उन्होंने कहा, "इस घटना के वीडियो के सामने आने के बाद जांच की जा रही है और कर्मियों के ड्यूटी के दौरान उनके आचरण की जांच का आदेश दिया गया है." प्रवक्ता ने कहा, "यह स्पष्ट है कि यह घटना एक नाबालिग लड़की के अपहरण के गंभीर अपराध की जांच के दौरान घटित हुई."

Share Now

\