Tik Tok स्टार मोहित मोर की हत्या में शामिल 2 शार्पशूटरों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिछले साल दिनदहाड़े कर दिया गया था मर्डर
मोहित मोर (Photo Credits Facebook)

दिल्ली (Delhi) के नजफगढ़ में हुई टिक टॉक (Tik Tok) स्टार मोहित मोर (Mohit Mor) की हत्या के मामले में पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 शार्पशूटर्स-विकास और रोहित मलिक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ की जा रही है. टिकटॉक पर 5,00,000 से अधिक और इंस्टाग्राम मोबाइल एप पर 3,000 फॉलोअर्स वाले मोहित मोर को नजफगढ़ के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में एक फोटोकॉपी की दुकान के अंदर गोलियों से छलनी कर दिया गया था. इस घटना का वीडियो फोटोकॉपी की दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसके आधार पर पुलिस ने मामलें की जांच शुरू की और कुछ ही दिन के भीतर फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक नाबालिग को 26 मई को पकड़ लिया था. जिसके बाद पता चला कि प्रॉपर्टी विवाद के कारण इस हत्या को अंजाम दिया गया था.

बता दें कि हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले मोहित ने नजफगढ़ में एक जिम ट्रेनर के रूप में काम किया था. इसके अलावा मोहित टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर फिटनेस वीडियो डाला करता था. जहां उसके फॉलोअर्स की संख्या अधिक थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में सबसे पहले संदीप पहलवान नामक शख्स को गिरफ्तार किया था. जिसने इस पूरी हत्याकांड की साजिश को अंजाम दिया था.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि 21 मई को मोहित नजफगढ़ में अपने एक दोस्त से मिलने एक फोटोकॉपी शॉप में आया था. जहां पहले से हमलावर ताक में बैठे थे. जिसके बाद उन्होंने मोहित मोर पर अंधाधुंध फायरिंग की और 5 गोलियां उसके शरीर में उतार दी थी. फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपी एक पेशेवर हत्यारे हैं और उनके पास से पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लग सकती है.