Mohan Yadav MP New CM: मोहन यादव का शपथ ग्रहण आज, पीएम मोदी सहित भाजपा के दिग्गज भोपाल पहुंचे

मध्य प्रदेश में मोहन यादव बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के तमाम दिग्गज और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहने वाले हैं. ये सभी नेता भोपाल पहुंच चुके हैं.

सीएम मोहन यादव (Photo Credits IANS)

भोपाल, 13 दिसंबर : मध्य प्रदेश में मोहन यादव बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के तमाम दिग्गज और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहने वाले हैं. ये सभी नेता भोपाल पहुंच चुके हैं.

राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है. मोहन यादव जहां मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं, वहीं राजेंद्र शुक्ला व जगदीश देवड़ा उपमुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. इस आयोजन को भव्य बनाया गया है. इस समारोह में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से भोपाल पहुंचे. उसके बाद हेलीकाॅप्टर से मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचे. यह भी पढ़ें : Mohan Yadav MP New CM: मोहन यादव मध्य प्रदेश के बने नए सीएम, राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने दिलाई शपथ, पीएम मोदी, अमित शाह समेत ये नेता रहे मौजूद

गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भोपाल पहुंच चुके हैं. भाजपा के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के पुष्कर धामी के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित तमाम बड़े नेता भोपाल पहुंच चुके हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

AR Rahman के 'सांप्रदायिक' वाले बयान पर मचा बवाल: BJP ने आरोपों को नकारा, विपक्ष ने जताई चिंता; जानें क्या है पूरा विवाद

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\