नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दूसरे कार्यकाल के लिए आज नये मंत्रिपरिषद के साथ शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी मेहमानों, मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और अन्य विशिष्ट अतिथियों का आगमन होगा. माना जा रहा है कि इस बार तकरीबन 8000 हजार लोग इस भव्य समारोह का हिस्सा बनेंगे. ऐसे में दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों के 10000 जवानों को तैनात किया गया है. पीएम मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शाम सात बजे शपथ लेने का कार्यक्रम है.
सुरक्षा के लिहाज से कई महत्वपूर्ण भवनों पर अचूक निशानेबाजों को भी तैनात किया गया है. वहीं करीब दो हजार जवानों को मोदी और विदेशी मेहमानों के आवागमन के मार्ग पर तैनात किया गया है. जो हर पल अलर्ट रहेंगे. नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बिम्सटेक देशों के नेताओं के साथ-साथ शंघाई सहयोग संगठन के वर्तमान अध्यक्ष और किर्गीस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति जीनबेकोव और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ को भी आमंत्रित किया है.
यह भी पढ़ें:- शपथ से पहले नमन: पीएम मोदी ने बापू , अटल की समाधी और वॉर मेमोरियल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
वहीं समारोह से एक दिन पहले जारी एक जानकारी में ट्रैफिक के नियमों में बदलाव किया गया है. जैसे गुरुवार को शाम चार बजे से रात नौ बजे तक नई दिल्ली जिले में कई सड़कें बंद रहेंगी और मोटर वाहन चालक इन सड़कों पर आने से बचें. गौरतलब हो कि बीजेपी ने हाल में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में 542 सीटों में से 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी.