ठेले, रेहड़ी-पटड़ी वालों को मिलेगी 10 हजार तक की विशेष क्रेडिट सुविधा, 5 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च
मोदी सरकार ने अगले दो महीनों के लिए सभी प्रवासियों को मुफ्त में अनाज देने की घोषणा की है. इसके तहत गैर-कार्ड धारको को प्रति व्यक्ति के हिसाब से 5 किलोग्राम गेहूं / चावल और 1 किलो चना प्रति परिवार दिया जाएगा.
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार को मोदी सरकार के विशाल 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के तहत ठेले, रेहड़ी-पटड़ी वालों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है. वित्तमंत्री ने बताया कि देशभर के 50 लाख रेहड़ी-पटरी वालों के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
वित्तराज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा “रेहड़ी, पटरी और ठेले पर सामान बेचने वाले हमारे भाई-बहन हैं उनके लिए 5000 करोड़ की विशेष सुविधा लेकर आए हैं. इसके तहत 10 हजार रुपए प्रति व्यक्ति तक लोन की सुविधा दी जाएगी. जो डिजिटल पेमेंट करेगा उनको ईनाम भी मिलेंगे. इससे आने वाले समय में उन्हें अतिरिक्त लाभ मिलेगा.” मोदी सरकार ने मजदूरों के जख्मों पर लगाया मुफ्त राशन का मरहम, हर प्रवासी को देगी 2 महीनों तक अनाज, खर्च होंगे 3500 करोड़ रुपये
मोदी सरकार ने अगले दो महीनों के लिए सभी प्रवासियों को मुफ्त में अनाज देने की घोषणा की है. इसके तहत गैर-कार्ड धारको को प्रति व्यक्ति के हिसाब से 5 किलोग्राम गेहूं / चावल और 1 किलो चना प्रति परिवार दिया जाएगा. वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि 'वन नेशन वन राशन कार्ड' सभी प्रवासी मजदूरों के लिए लाया जाएगा. जिससे प्रवासी मजदूर राज्य के किसी भी कोने में उचित मुल्य में अपना राशन खरीद सके.
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक पैकेज की जानकारी प्रतिदिन अलग-अलग सेक्टर के आधार पर देने का निर्देश दिया है. जिसके मुताबिक केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर अगले कुछ दिनों तक पैकेज की जानकारी देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.