राहुल गांधी की रैली में हुए धमाके की जांच कराएगी मोदी सरकार

मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कुछ ही दूरी पर हुए धमाके की मोदी सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच की जाएगी.

राहुल गांधी और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कुछ ही दूरी पर हुए धमाके की मोदी सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच की जाएगी. जांच में यह पता लगाया जाएगा कि घटना कैसे घटित हुई. यह वाकई यह महज एक हादसा है या इसके पीछे कोई है. गृह मंत्रालय पूरे मामले की जांच कर रहा है.

बीते शनिवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में राहुल गांधी के रोड शो के दौरान एक धमाका हुआ. रोड शो के बीच अचानक हुए इस धमाके से राहुल सहित अन्य नेता भी एक दम घबरा गए. अचानक हुए इस धमाके के दौरान वहां मौजूद लोगों में किसी को समझ नहीं आया कि वाकई हुआ क्या है? इस समय राहुल गांधी एक मिनी बस पर सवार थे और हादसा उनसे चंद कदम की दूरी पर ही हुआ, जिससे वहां अचानक आग की लपटें उठीं.

शुरुआती जांच में सामने आया था कि राहुल गांधी की आरती उतराने के लिए उनके कार्यकर्ता को आरती की थाल लाए थे, उसी की आग के संपर्क में आकर आ गैस से भरे गुब्बारे फट गए और अचानक आग की लपटें उठीं. यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: रोड शो के दौरान बाल-बाल बचे राहुल गांधी, टला बड़ा हादसा

आग की लपटें राहुल गांधी तक जा पहुंची. उस समय राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद थे. मौके पर ये दोनों ही नेता खुद को आग की लपटों से बचाते हुए नजर आए.

राहुल गांधी और कमलनाथ दोनों ही नेता आग की लपटों से बाल-बाल बच गए. हालांकि इस घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई. इस भगदड़ के चलते वहां राहुल के स्वागत के लिए बनाया गया मंच भी टूट गया. हालांकि इस से कोई हताहत नहीं हुआ. धमाके और भगदड़ के बाद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और उन्होंने भीड़ को आगे बढ़ाया. इसके चलते भी रोड शो में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. यह भी पढ़ें- गुजरात: उत्तर भारतीयों का हमले के बाद पलायन जारी, अब तक 431 लोग गिरफ्तार, 57 FIR दर्ज

Share Now

\