पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर की प्रेस ब्रीफिंग लाइव दिखाने का मामला, मोदी सरकार ने भारत के 13 न्यूज चैनलों को नोटिस भेज मांगा जवाब

खबरों के अनुसार जिन 13 चैनलों को सूचना प्रसारण मंत्रालय से नोटिस भेजा गया है. उसमें न्यूज18इंडिया, एबीपी न्यूज, सूर्या समाचार, न्यूज नेशन, जी हिंदुस्तान, टोटल टीवी, एबीपी माझा, न्यूज18लोकमत, जय महाराष्ट्रा, न्यूज18गुजराती, न्यूज24, संदेश न्यूज, तिरंग टीवी शामिल है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credtis Pixabay)

नई दिल्ली: जम्मू- कश्मीर के पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर (Asif Ghafoor) ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया था. प्रेस कांफ्रेंस देश के 13 प्रमुख चैनलों ने लाइव दिखया था. पाकिस्तान सेना के प्रेस कांफ्रेंस को लाइव दिखने को लेकर सूचना प्रसारण मंत्रालय की तरफ से इन चैनलों को नोटिस भेज सात दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है. इन न्यूज चैनलों में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल वाला हालिया लांच चैनल तिरंगा टीवी भी है.

खबरों के अनुसार जिन 13 चैनलों को सूचना प्रसारण मंत्रालय से नोटिस भेजा गया है. उसमें न्यूज18 इंडिया, एबीपी न्यूज, सूर्या समाचार, न्यूज नेशन, जी हिंदुस्तान, टोटल टीवी, एबीपी माझा, न्यूज18 लोकमत, जय महाराष्ट्रा, न्यूज18 गुजराती, न्यूज24, संदेश न्यूज, तिरंग टीवी शामिल है. यह भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला: चीन और पाकिस्तान के राजनयिक मिशनों के बाहर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग करेंगे शांतिपूर्ण प्रदर्शन

बता दें कि मोदी सरकार ने पहले ही जम्मू- कश्मीर के पुलवामा अटैक के कारण न्यूज चैनलों को सावधानी बरतने के संबंध में एडवाइजरी जारी की थी. जिससे देश में लॉ एंड आर्डर को बनाये रखने और हिंसक गतिविधियों न फैसल सके. इन चैनलों को भेज गए नोटिस में कहा गया है कि पुलवामा टेरर अटैक के बाद पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर की प्रेस ब्रीफिंग को लगातार बीस मिनट 45 सेकेंड तक लाइव दिखाकर चैनल ने भारत सरकार द्वार जारी एडवाइजरी का उल्लंघन किया है.

Share Now

\