सरकार का बड़ा तोहफा: अब वाराणसी में लोग लग्जरी क्रूज से कर सकेंगे सैर, देना होगा इतना किराया

सरकार की तरफ से वाराणसी घुमने आने वाले लोगों और स्थानीय निवासियों के यह एक बड़ा तोहफा है. गंगा में चलने वाली इस क्रूज़ के सुविधाओं के बारे जानकर आप भी हैरत में रह जाएंगे

जाने इसकी विशेषता ( फाइल फोटो )

वाराणसी. 15 अगस्त से भोलेनाथ की नगरी “काशी” में भी आप क्रूज का लुफ्ट उठा सकेंगे जिसके लिए आप गोवा और अन्य जगहों पर जाते हैं. अब गंगा में क्रूज की सवारी का सपना हकीकत में बदलने जा रही है. सरकार की तरफ से वाराणसी घुमने आने वाले लोगों और स्थानीय निवासियों के लिए यह एक बड़ा तोहफा है. गंगा में चलने वाली इस क्रूज के सुविधाओं के बारे जानकर आप भी हैरत में रह जाएंगे.

यह आधुनिक क्रूज शिप कलकत्ता से 1400 किलोमीटर का सफर तय करके वाराणसी पहुंचा है. इसमें सवार यात्रियों को 750 रूपये के साथ जीएसटी चुकाना होगा. इस क्रूज में सवार पर्यटक गंगा आरती का लुफ्त उठा सकते हैं और गंगा में अस्सी घाट से राजघाट तक की सैर कराएगा. गंगा नदी में चलने वाले क्रूज का नाम अलकनंदा रखा गया है. इस क्रूज से सैर-सपाटे का आनंद 15 अगस्त से लोग उठा सकेंगे.

जाने क्रूज की खासियत

अलकनंदा नामक यह क्रूज दो मंजिला है और इसमें 2000 स्क्वायर फुट की जगह है. बता दें कि इस क्रूज में नीचे का डेक पूरी तरह से एयर-कंडीशन्ड है. पर्यटकों के लिए इस क्रूज में खाने-पीने की भी बेहतरीन व्यवस्था होगी. इसके आलावा इसमें बायो टॉयलेट भी हैं. वहीं यात्रियों के सुरक्षा की बात करें तो लाइफ जैकेट्स होगा और लाइफ गार्ड्स भी तैनात रहेंगे. वहीं आपातकाल में लाइफबोट की भी व्यवस्था की गई है.

Share Now

\