PM Modi on Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: सुरंग से मजदूरों को सुरक्षित निकाले जाने के बाद पीएम मोदी का ट्वीट, 'आपका साहस-धैर्य हर किसी को कर रहा प्रेरित'

उत्तरकाशी के सिल्कयारा सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को एनडीआरएफ की टीम ने 17 दिनों के कड़ी मशक्कत के बाद आज मंगलवार को रेस्क्यू करे लिया, सुरंग से सभी मजदूरों को रेस्क्यू किये जाने के बाद प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर सभी मजदूरों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए तारीफ़ की है.

(Photo Credits ANI)

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Update: उत्तरकाशी के सिल्कयारा सुरंग  में फंसे सभी 41 मजदूरों को एनडीआरएफ की टीम ने 17 दिनों के कड़ी मशक्कत के बाद आज मंगलवार को रेस्क्यू करे लिया. बाहर आने के बाद जहां पूरा देश सुरंग में फंसे मजदूरों को सकुशल देखकर  झूम उठा. वहीं सुंरग से बाहर आने के बाद सभी मजदूर  लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए खुश दिखे. सुरंग से सभी मजदूरों को रेस्क्यू किये जाने के बाद प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर सभी मजदूरों के  अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.

प्रधानमंत्री ने लिखा, उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है. टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं. यह भी पढ़े: Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Update: देश के लिए बड़ी जीत, 17 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद सुरंग से सभी 41 मजदूरों को निकाला गया बाहर, देखें वीडियो

Tweet:

वहीं आगे पीएम मोदी अपने ट्वीट में लिखा, यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है.

मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है.

Share Now

\