Nagpur RPF: नागपुर रेलवे स्टेशन पर धरा गया मोबाइल चोर, आरपीएफ पुलिस ने किया गिरफ्तार
नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक आरोपी को आरपीएफ की टीम ने धरदबोचा है. इसके पास से एक चोरी किया हुआ मोबाइल बरामद किया गया है.
नागपुर रेलवे स्टेशन पर सी.पी.डी.एस. टीम में तैनात आरक्षक तथा अपराध खुफिया शाखा नागपुर के आरक्षक ने ड्यूटी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को नागपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में घूमते हुए देखा. पूछताछ करने पर वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया और उसकी जेब में रखे मोबाइल के बारे में भी कोई उचित उत्तर नहीं दे सका.
उस व्यक्ति को आरपीएफ थाना नागपुर लाया गया जहां उप निरीक्षक ने उससे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम उमेश अनिल भोयर, उम्र 33 वर्ष, पता सिंधी रेलवे गणेश मंदिर के पीछे जिला वर्धा, महाराष्ट्र बताया. जेब में रखे मोबाइल के बारे में पूछे जाने पर उसने अपनी जेब से मोबाइल निकाल कर दिखाया. उसी समय उस मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया जिसने बताया कि उसका मोबाइल नागपुर स्टेशन से चोरी हुआ है. ये भी पढ़े :Speed Biker Hits Two Women In Bharuch: भरूच में तेज रफ्तार बाइक सवार ने दो महिलाओं को मारी टक्कर, एक की मौत- Video
कड़ी पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने रात को रेलवे स्टेशन नागपुर के पीआरएस के पास से एक व्यक्ति की जेब से मोबाइल चोरी किया था और उसी मोबाइल को लेकर जा रहा था कि पकड़ा गया. उसने नागपुर रेलवे स्टेशन से एक यात्री की जेब से मोबाइल चोरी करने का गुनाह स्वेच्छापूर्वक स्वीकार किया.
इस चोरी की रिपोर्ट जीआरपी थाना नागपुर में अपराध क्रमांक 659/2024 धारा 379 आईपीसी दिनांक 08 जून 2024 को दर्ज की गई थी. पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति के पास मिले मोबाइल को उचित कार्यवाही हेतु निरीक्षक के आदेशानुसार जीआरपी नागपुर को सुपुर्द किया गया.