Bihar: गोपलगंज में भारत बंद के दौरान स्कूली बस को जलाने की कोशिश? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बिहार के गोपालगंज में आज भारत बंद के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मिली जानकारी के अनुसार कुछ उपद्रवी तत्वों ने एक स्कूल बस को आग के हवाले करने की कोशिश की, जिसमें कई बच्चे सवार थे.
पटना: बिहार के गोपालगंज में आज भारत बंद के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मिली जानकारी के अनुसार कुछ उपद्रवी तत्वों ने एक स्कूल बस को आग के हवाले करने की कोशिश की, जिसमें कई बच्चे सवार थे. लेकिन पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से यह कोशिश नाकाम हो गई और बच्चों की जान बच गई. घटना के दृश्य काफी भयावह थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीले रंग की स्कूल बस को भीड़ ने चारों ओर से घेर रखा था, जिनके हाथों में डंडे थे. सड़क पर कई जलते हुए टायर भी बिखरे हुए थे, जिनके बीच से बस गुजरने की कोशिश कर रही थी. Bharat Bandh: भारत बंद का बिहार में मिला जुला असर, सड़कों पर उतरे लोग, आवागमन बाधित करने का प्रयास.
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक स्कूल बस सड़क के बीच खड़ी है और उसके चारों और प्रदर्शनकारी हैं. बस के पिछले टायर के पास जमीन पर आग लगी हुई है. स्कूल बस पूरी बच्चों से भरी हुई है. दावा किया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने इस बस को आग लगाने की कोशिश की.
प्रदर्शनकारियों की भीड़ के बीच फंसी स्कूल बस
घटनास्थल के अन्य वीडियो में प्रदर्शनकारी आम लोगों को सड़क पर गुजरने से रोकते हुए रहे हैं. वे लाठियां लेकर लोगों को धमकाते हुए भी दिख रहे हैं. एक वीडियो में वे बाइक से जाते एक पुरुष और महिला को घेरकर घमकाते और उनकी बाइक वापस धकेलते हुए दिखते हैं.
गोपलगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि भारत बंद के मद्देनजर जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया था और शहर के विभिन्न हिस्सों में भारी पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने ड्रोन कैमरों के माध्यम से कुछ उपद्रवियों की पहचान की है. उन्होंने कहा, "मैंने संबंधित पुलिस थानों को निर्देश दिया है कि पहचान किए गए उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और जिन्होंने बस को आग लगाने की कोशिश की, उन्हें जेल भेजा जाए."