मॉब लिंचिंग का एक और मामला: दिल्ली के आदर्श नगर में चोरी के शक में नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या, मकान मालिक समेत 6 गिरफ्तार

आदर्श नगर इलाके में शुक्रवार तड़के एक मकान में चोरी करते पकड़े जाने पर भीड़ ने एक नाबालिग की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर मकान मालिक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: File)

देश में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं. ताजा मामला नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली (Delhi) के आदर्श नगर (Adarsh Nagar) का है. यहां लाल बाग इलाके में घर में घुसे नाबालिग की पीट पीटकर हत्या करने की घटना सामने आई है. घटना शुक्रवार सुबह की है. आदर्श नगर इलाके में शुक्रवार तड़के एक मकान में चोरी करते पकड़े जाने पर भीड़ ने एक नाबालिग की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर मकान मालिक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

आदर्श नगर के लाल बाग क्लस्टर में शुक्रवार सुबह करीब चार बजे एक घर में पड़ोस में रहने वाला नाबालिग साहिल घर में घुस गया. इसी दौरान गहर में मौजूद मुकेश की नींद खुल गई और उसने चोरी करने की नीयत से घुसे साहिल को देख लिया.

6 के खिलाफ मामला दर्ज- 

जिसके बाद लोगों ने चोर-चोर चिल्लाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकार मौके पर भीड़ इक्कठा हो गई. भीड़ ने साहिल की पिटाई कर दी. तभी पुलिस को कॉल की गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली में भीड़ की पिटाई से दो दिनों में यह दूसरी मौत है. इससे पहले नरेला औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार देर रात चोरी के शक में एक युवक को भीड़ ने मार डाला था.

Share Now

\