रेप मामले में एमजे अकबर ने दी सफाई, कहा- सहमति से बना था सबंध, पत्नी मल्लिका ने पीड़िता पर लगाया घर तोड़ने का आरोप
बीजेपी के राज्यसभा सांसद एमजे अकबर ने कहा कि उन पर लगाए गए रेप के सारे आरोप झूठे हैं. उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा कि पीड़ित महिला पत्रकार की सहमति से दोनों के बीच संबंध बने थे, जो कई महीनों तक चला. अब उनके बचाव में पत्नी मल्लिका अकबर भी सामने आई हैं और उन्होंने कहा कि वो झूठ बोल रही है, वो मेरा घर तोड़ने में लगी थी.
नई दिल्ली: नेशलन पब्लिक रेडियो की चीफ बिजनस एडिटर व महिला पत्रकार द्वारा मशहूर संपादक और पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर पर लगे रेप के आरोपों के बाद अब उन्होंने अपनी सफाई दी है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद एमजे अकबर ने कहा कि उन पर लगाए गए रेप के सारे आरोप झूठे हैं. उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा कि पीड़ित महिला पत्रकार की सहमति से दोनों के बीच संबंध बने थे, जो कई महीनों तक चला. अब उनके बचाव में पत्नी मल्लिका अकबर भी सामने आई हैं और उन्होंने कहा कि पीड़िता झूठ बोल रही है, वो मेरा घर तोड़ने में लगी थी.
बता दें कि 20 से ज्यादा महिलाओं ने अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन पर अमेरिका में रहने वाली एक महिला पत्रकार ने रेप का आरोप लगाया. पीड़िता के अनुसार, जब वो एशियन एज में काम करती थीं, तब एमजे अकबर उनके बॉस हुआ करते थे और उसी दौरान उनके साथ रेप की यह घटना हुई थी.
पति पर लगे आरोपों के बीच उनके बचाव में उतरी पत्नी मल्लिका ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि वो नहीं जानती हैं कि आखिर वो झूठ क्यों बोल रही हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पति के खिलाफ मीटू कैंपेन चलाया गया, तब भी मैं चुप रही, लेकिन वाशिंगटन पोस्ट में महिला पत्रकार के आरोपों के बाद मुझे सच बताने के लिए सामने आना ही पड़ा.
उन्होंने कहा कि करीब 20 साल पहले पीड़िता ने हमारे परिवार में परेशानी और झगड़े की स्थिति पैदा कर दी थी. वो मेरा घर तोड़ना चाहती थी. आगे उन्होंने बताया कि मेरे घर पर एशियन एज की पार्टी हो रही थी. उसमें अकबर और महिला पत्रकार डांस कर रहे थे, लेकिन उनमें शर्मिंदगी और दर्द भरा था. उस वक्त मैंने अपने पति को रोका और समझाया, तब जाकर उन्होंने अपने परिवार पर फोकस करना शुरू किया.
उन्होंने कहा कि वो अक्सर हमारे घर आती थी और हमारे साथ खाती-पीती थीं, लेकिन कभी यौन उत्पीड़न जैसी बात सामने नहीं आई. मैं नहीं जानती कि वो ऐसा झूठ क्यों बोल रही हैंं,लेकिन ये आरोप सरासर गलत है. यह भी पढ़ें: एमजे अकबर की मुसीबतें बढ़ी, एशियन एज की पूर्व पत्रकार ने लगाया रेप का आरोप
दरअसल, वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित महिला पत्रकार के बयान के मुताबिक जयपुर के एक होटल में अकबर खबर पर चर्चा के लिए उनके साथ थे, जहां होटल के कमरे में उन्होंने उसका रेप किया. पीड़िता की मानें तो उन्होंने बचने की काफी कोशिश की, लेकिन अकबर उनसे ज्यादा ताकतवर थे. उन्होंने उनके कपड़े फाड दिए और उनके साथ रेप किया.
पीड़ित महिला पत्रकार के अनुसार उन्हें उस वाकये पर ज्यादा जिल्लत महसूस हो रही थी, इसलिए उन्होंने इस घटना का जिक्र किसी से नहीं किया. उनका कहना है कि क्या कोई उनकी बात पर भरोसा करता, इसलिए उन्होंने खुद को इस घटना के लिए दोषी मान लिया.