नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर जारी मीटू अभियान की जद में आने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर की मुसीबतें बढती जा रही है. 67 वर्षीय पूर्व संपादक पर एक महिला पत्रकार ने बलात्कार का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पत्र लिखकर बताया कि एशियन एज में काम करने के दौरान अकबर ने उसका यौन शोषण किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोप लगानेवाली महिला के साथ 1994 में अकबर ने रेप किया. तब युवती की उम्र 23 साल थी. महिला ने आरोप लगाया कि एशियन एज में काम करने के दौरान अकबर ने जयपुर के एक होटल में बलात्कार किया था. वॉशिंग्टन पोस्ट में एक लेख के जरिए पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई है.
बता दें कि भारत में ‘‘मीटू’’ अभियान के तेज होने के साथ अकबर का नाम सोशल मीडिया में तब उछला था जब वह नाइजीरिया में थे. कई महिला पत्रकारों ने आरोप लगाया था कि पत्रकार रहते हुए अकबर ने उनका कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था.
अकबर 14 अक्टूबर को देश लौटे थे. लौटने के कुछ ही घंटों के बाद उन्होंने उक्त आरोपों को ‘‘ झूठा, मनगढ़ंत और बेहद क्षुब्ध कर देने वाला’’ बताया था. उन्होंने कहा था कि वह आरोप लगाने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे. लेकिन दबाव बढ़ने के कारण बाद उन्होंने विदेश राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
अकबर ने उनके ऊपर सबसे पहले आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ बीते 15 अक्टूबर को मानहानि का मुकदमा किया. जिसके बाद यह मामला कोर्ट में पहुंच गया है.