Mahakumbh Train Attacked: झांसी से प्रयागराज जा रही 'महाकुंभ ट्रेन' पर उपद्रवियों ने किया हमला, गेट और खिड़कियां तोड़ी; सामने आया खौफनाक VIDEO

झांसी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही एक स्पेशल ट्रेन पर पथराव का खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि हरपालपुर स्टेशन पर कुछ उपद्रवियों ने ट्रेन के गेट और खिड़कियों को तोड़ दिया.

Photo- X/@Arjunpchaudhary

Mahakumbh Train Attacked: झांसी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही एक स्पेशल ट्रेन पर पथराव का खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि हरपालपुर स्टेशन पर कुछ उपद्रवियों ने ट्रेन के गेट और खिड़कियों को तोड़ दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर ट्रेन पर पत्थर फेंक रहे हैं, जिससे खिड़कियां टूट जाती हैं और अंदर बैठे यात्री डर से चिल्ला रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, हरपालपुर स्टेशन पर कई लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब उन्होंने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, तो दरवाजे बंद थे.

इससे नाराज यात्री हिंसक हो गए और ट्रेन पर पत्थर फेंकने लगे, जिसके बाद खिड़कियों के कांच टूट गए और अंदर हड़कंप मच गया.

ये भी पढें: Ambedkar Nagar: ‘लोगों ने रोका, पर नहीं मानी’, बंद रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आई एमए की छात्रा, दर्दनाक हादसे का CCTV वीडियो वायरल

'महाकुंभ ट्रेन' पर उपद्रवियों ने किया हमला

यात्रियों ने क्या बताया?

एक यात्री ने बताया, "ट्रेन झांसी से रात करीब 8 बजे रवाना हुई थी. यह हरपालपुर पहुंची और हमलावरों ने ट्रेन पर हमला कर दिया. उन्होंने ट्रेन के अंदर पत्थर फेंके और खिड़कियां तोड़ीं. यात्रियों की जान को खतरा था और यहां महिलाएं और बच्चे भी थे."

रेलवे अधिकारियों की प्रतिक्रिया

वहीं, रेलवे अधिकारियों ने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों का हुजूम था जो प्रयागराज जा रहे थे. ट्रेन आई तो वे अंदर जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन दरवाजे बंद थे, जिससे वे नाराज हो गए और हंगामा मचाया. रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को शांत किया और यात्रियों को उनके गंतव्य पर रवाना किया.

यह स्पेशल ट्रेन महाकुंभ के लिए चलायी जा रही थी, जिसमें देशभर से लोग प्रयागराज के धार्मिक मेले में शामिल होने जा रहे थे.

Share Now

\