जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, की गई इलाके की घेराबंदी

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ तब हुई जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी.

सेना/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर, 17 अक्टूबर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों (Terrorists and Security Forces) के बीच चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ तब हुई जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी.

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पाक ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में आज तड़के संघर्ष विराम का किया उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सेना ने एक बयान में कहा, "जम्मू-कश्मीर पुलिस की सूचना के आधार पर आज सुबह एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. इलाके की घेराबंदी की गई और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई." बयान में कहा गया, "एक आतंकवादी मारा गया है. एक एके बरामद हुआ है."

Share Now

\