केंद्रीय रक्षा मंत्री श्रीपद वाई नाइक (Shripad Y Naik) ने बताया नौसेना अभ्यास मिलन 2020 (MILAN 2020) मार्च 2020 में विशाखापट्टनम (Vishakhapatnam) में आयोजित होने वाला है, जिसमें 41 देशों को आमंत्रित किया गया है. इन देश संयुक्त राज्य अमेरिका, इजरायल, बांग्लादेश, सऊदी अरब, फ्रांस और ईरान शामिल हैं. यह बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास अब तक पोर्ट ब्लेयर के निकट अंडमान में आयोजित होता रहा है. बता दें कि मिलन बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास 1995 में अंडमान के सागरीय इलाके में शुरु किया गया था. अगले साल यह साझा अभ्यास विशाखापट्टनम के निकट आयोजित होगा.
इन अभ्यासों से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग में इजाफा होगा और आतंकवाद, समुद्री डाकुओं के आतंक का मुकाबला करने तथा समुद्री सुरक्षा में सहयोग बढ़ेगा. गौरतलब है कि इससे पहले इंडियन नेवी और कतर की शाही नेवी के संयुक्त अभ्यास हुआ. यह अभ्यास दोहा में 17 से 21 नंवबर तक हुआ.
विशाखापट्टनम में आयोजित होगा मिलन 2020-
Union Minister of Sate for Defence, Shripad Y Naik (file pic): Naval Exercise MILAN 2020 is scheduled to be held at Vishakhapatnam in March, 2020 in which 41 countries (including USA, Israel, Bangladesh, Saudi Arabia, France and Iran) have been invited. pic.twitter.com/RQzHuo4fH6
— ANI (@ANI) November 25, 2019
भारत और सऊदी अरब के बीच यह पहला संयुक्त नौसैनिक अभ्यास होगा. दोनों पक्ष रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए, जिसके बाद दोनों देश अब साथ में अभ्यास करेंगे. दोनों पक्ष अगले साल मार्च के पहले हफ्ते में पहला संयुक्त नौसेना अभ्यास करेंगे. भारत समुद्र में ताकत बढ़ाने के साथ-साथ समुद्री सहयोग को बढ़ाना चाहता है. इस जल क्षेत्र में अरब सागर, लाल सागर, अदन की खाड़ी, ओमान की खाड़ी और फारस की खाड़ी जैसे व्यस्त और संवेदनशील समुद्री मार्ग आते हैं.