राजस्थान के सूरतगढ़ में MiG-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित, जांच के आदेश
वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के सूरतगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
राजपुर: राजस्थान के सूरतगढ़ से एक बड़ी खबर हैं. मंगलवार की शाम वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान (MiG-21 fighter jet) आसमान में उड़ने के दौरान अचानक से नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार पायलट (Pilot) के लिए राहत की बात है कि हादसे में पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं. वह हादसे से पहले विमान से निकलने में कायमाब रहा. वहीं हादसे के बाद मौके से विमान के मलबे का हटाने का काम जारी है. विमान ने पाक सीमा के निकट सूरतगढ़ एयरफोर्स बेस से ही उड़ान भरी थी और कुछ ही देर में हादसा हो गया.
हादसे में बाद भारतीय नौ सेना (Indian Air Force) की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया कि राजस्थान के सूरतगढ़ में तकनीकी खराबी के चलते मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. इस हादसे में विमान का पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं उसे चोट नहीं आई हैं. हादसे के बाद नौसेना की तरफ से एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (Court Of Inquiry) के आदेश दे दिए गए हैं. जिसकी रिपोर्ट जल्द ही नौसेना को सौंपी जायेगी. यह भी पढ़े: भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई Su-30 असम में दुर्घटनाग्रस्त,दोनों पायलट सुरक्षित
बताया जा रहा है कि विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इंजन में आग लग गई और विमान आग के गोले के समाना दिखने लगा. पायलट ने किसी तरह इजैक्ट कर खुद की जान बचाई. सूत्रों के अनुसार विमान ने मंगलवार शाम करीब 4.45 बजे उड़ान भरी थी. जिसके कुछ ही समय बाद यह हादसा हुआ.