राजस्थानः वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान बीकानेर के पास गिरा, पायलट सुरक्षित
राजस्थान के बीकानेर में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. प्राथमिक सूचना के मुताबिक यह मिग-21 लड़ाकू विमान था. विमान के पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जानकरी के मुताबिक इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है.
जयपुर: राजस्थान के बीकानेर में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. प्राथमिक सूचना के मुताबिक यह मिग-21 लड़ाकू विमान था. विमान के पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है. मौके पर राहत-बचाव कार्य चल रहा है. वहीं हादसे की जांच का आदेश दे दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक शोभासर गांव के पास मिग-21 उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया. बताया जा रहा है की पायलट ने समय रहते खुद को विमान से इजेक्ट कर दिया था इस वजह से उसकी जान बच गई. इसके अलावा अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. एक कोर्ट आफ इंक्वायरी दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी. फिलहाल इस हादसे को लेकर विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
गौरतलब हो कि बीते 12 फरवरी को भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोखरण तहसील के एटा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. रक्षा प्रवक्ता कर्नल सोम्बित घोष के मुताबिक पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल आया था.
आपको बता दें कि जब भी इस प्रकार की दुर्घटनाए होती है, तब वायुसेना के लिए सबसे पहले पायलट की जान ज्यादा मायने रखती है. उसके बाद विमान के दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने के चलते जमीन पर होने वाले जान माल के नुकसान और फिर विमान का अता-पता चलने एवं उसकी सुरक्षा पर बात होती है.