डीएमआरसी की ग्रीन, वायलेट, पिंक लाइन पर तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो सेवाएं प्रभावित

दिल्ली मेट्रो की ग्रीन, वायलेट और पिंक लाइन से यात्रा करने वाले यात्रियों को गुरुवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण इन लाइनों पर सेवाएं प्रभावित रहीं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्विटर पर कहा, "वायलेट, ग्रीन और पिंक लाइन पर सेवाओं में देरी हो रही है.

मेट्रो (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 17 मार्च : दिल्ली मेट्रो की ग्रीन, वायलेट और पिंक लाइन से यात्रा करने वाले यात्रियों को गुरुवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण इन लाइनों पर सेवाएं प्रभावित रहीं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्विटर पर कहा, "वायलेट, ग्रीन और पिंक लाइन पर सेवाओं में देरी हो रही है. कृपया अपने आवागमन में कुछ अतिरिक्त समय दें."

हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि समस्या को ठीक कर दिया गया है. वहीं कुछ यात्रियों ने ट्वीट कर देरी के बारे में शिकायत की. अमित तिवारी ने कहा कि "क्या सामान्य हुआ, मैं अभी भी बड़कल मोड़ मेट्रो स्टेशन पर फंसा हुआ हूं. चार घंटे हो गए हैं." एक अन्य यात्री योगेश कादियान ने कहा कि "ग्रीन लाइन अभी भी प्रभावित है और उन्हें ट्रेन के लिए 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा." यह भी पढ़ें : Punjab: ‘आज ऐसा फैसला लूंगा, जो इतिहास में कभी नहीं लिया गया’, CM भगवंत मान का एलान

कुछ ने तो यहां तक कह दिया, "बुरा ना मानो होली है." हालांकि, डीएमआरसी ने दावा किया कि समस्या को ठीक कर लिया गया है. डीएमआरसी ने ट्वीट किया, "सेवाएं सामान्य कर दी गई हैं. हालांकि, किसी और असुविधा से बचने के लिए, सिस्टम अभी भी निगरानी में है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपने आवागमन में कुछ अतिरिक्त समय दें."

Share Now

\