मेघालय में पाया गया पहला कोरोना पॉजिटिव का मरीज, सीएम कोनराड संगमा ने लोगों से कहा घबराने की जरूत नहीं
कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

शिलांग: कोरोना वायरस (Coronavirus)  लगभग देश के सभी राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. लेकिन कम संख्या वाला राज्य मेघालय इस महामारी की चपेट में अब तक नहीं था. लेकिन इस महामारी ने अब इस राज्य को भी अपनी चपेट में ले लिया है. इस राज्य में सोमवार को पहला कोविड-19 का केस पाया गया है. जिसके बाद पूरे मेघालय सरकार (Meghalaya Government)  पूरी तरह से सतर्क हो गई है. प्रदेश में पहला कोरोना पॉजिटिव का मरीज पाया गया है. इस बात की पुष्टि राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से की गई हैं.

वहीं मेघालय के सीएम कोनराड संगमा (Conrad Sangma) ने उनके प्रदेश में पहला कोरोना पॉजिटिव का मरीज पाए जाने के बाद उन्होंने भी न्यूज एजेंसी एएनआई के बातचीत में इसकी पुष्टि की है. लेकिन उन्होंने प्रदेश की जनता से कहा है कि लोगों को इस बीमारी को लेकर घबराने की जरूरत नहीं हैं. इस स्थित पर नजर रखी जा रही हैं. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 1 लाख 14 हजार 245 लोगों की मौत, 18 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

मेघालय में पाया गया पहला कोरोना का मामला:

बता दें कि मेघायल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले पाए जाने से पहले ही एहतियात के तौर पर स्कूल और कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद हैं. लेकिन मेघायल में कोरोना के दस्तक देने के बाद सीएम कोनराड संगमा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हालांकि सरकार की तरफ से इस महामारी से हर संभव लड़ने की बात कही जा रही है.