ओम बिरला और पूर्व पीएम ऋषि सुनक के बीच मुलाकात, भारत-ब्रिटेन संबंधों पर हुई चर्चा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. ओम बिरला ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में ये जानकारी दी.

ओम बिरला और पूर्व पीएम ऋषि सुनक के बीच मुलाकात, भारत-ब्रिटेन संबंधों पर हुई चर्चा
Om Birla (img: tw)

नई दिल्ली, 9 जनवरी : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. ओम बिरला ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में ये जानकारी दी.

ओम बिरला ने पोस्ट में कहा, "ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ मुलाकात की. हमने अपने ऐतिहासिक संबंधों, संसदीय लोकतंत्र के साझा मूल्यों, लोगों के बीच संपर्क और आईटी, एआई, सोशल मीडिया, फर्जी खबरों के प्रभावों और ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए उचित कानूनों की आवश्यकता सहित कई मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया." यह भी पढ़ें : तिरुपति भगदड़: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू घायलों से मिलने अस्पताल जाएंगे

ओम बिरला ने आगे बताया, "पूर्व प्रधानमंत्री को आईटी, कृषि, ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, कुशल श्रम और भारत के नारी शक्ति वंदन अधिनियम, नई शिक्षा नीति, डिजिटल भुगतान बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी. उन्हें बताया कि कैसे भारतीय शहरों को फार्मा, विनिर्माण आदि के केंद्रों के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है, जो भारत-ब्रिटेन सहयोग को और मजबूत बनाने में सहायक और सहायक हैं. भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया."

बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ब्रिटेन दौरे पर हैं. ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी का कहना है कि लोकसभा अध्यक्ष की यात्रा हमारे लिए साल 2025 की विशेष शुरुआत है. 17 सालों में पहली बार भारत के लोकसभा अध्यक्ष ब्रिटेन की यात्रा पर आए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष सर लिंडसे हॉयल और लोकसभा के अध्यक्ष दोनों ही अपने दूसरे कार्यकाल में हैं.


संबंधित खबरें

Balasore Student Self-Immolation Case: राहुल गांधी ने बालासोर में आत्मदाह करने वाली छात्रा के पिता से बात की, न्याय दिलाने का भरोसा दिया

Rahul Gandhi Bihar Visits: भाजपा ने राहुल गांधी के बिहार दौरे को बताया ‘पिकनिक’, कांग्रेस का पलटवार

PM Modi birthday wishes to Rahul Gandhi: पीएम मोदी ने राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं कहा; ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें

Happy Birthday Rahul Gandhi: 55 के हुए राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राजनाथ सिंह सहित इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं

\