मेरठ पुलिस के लिए Facebook बना खबरी, हिस्ट्रीशीटर की एक गलती ने पहुंचा दिया उसे हवालात

मेरठ से एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल, मेरठ पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर हाजी सईद को शिमला से गिरफ्तार किया है. मेरठ शहर के एसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि हाजी सईद की तस्वीर किसी ने फेसबुक पर अपलोड की थी. फोटो से पता चला कि वो शिमला में है. इसके बाद हमने उसका लोकेशन ट्रैक किया और फिर उसे गिरफ्तार किया.

(Photo Credits: ANI)

मेरठ (Meerut) से एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल, मेरठ पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर हाजी सईद (History-sheeter Haji Saeed) को शिमला (Shimla) से गिरफ्तार किया है. मेरठ शहर के एसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि हाजी सईद की तस्वीर किसी ने फेसबुक (Facebook) पर अपलोड की थी. फोटो से पता चला कि वो शिमला में है. इसके बाद हमने उसका लोकेशन (Location) ट्रैक किया और फिर उसे गिरफ्तार किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाजी सईद पर मेरठ में इसी साल मार्च और फिर जून में बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने का आरोप है. हाजी सईद काफी वक्त से फरार था और पुलिस ने इसे वॉन्टेड लिस्ट में डाल रखा था.

पुलिस के अनुसार, हाजी सईद हिंसा फैलाने के मामले में वॉन्टेड था जो मेरठ के एक इलाके में इसी साल मार्च में 200 से अधिक घरों में आग लगने के बाद भड़की थी. इसके अलावा हिंसा के एक अन्य मामले में भी हाजी सईद मुख्य साजिशकर्ताओं के रूप में उभरा था. यह भी पढ़ें- मेरठ: तांत्रिक के कहने पर पत्नी खिलाती थी पति को रोज सुबह शाम 4 लड्डू, पति ने मांगा तलाक.

पुलिस को आरोपी हाजी सईद की फोटो फेसबुक पर देखकर उसके बारे में जानकारी मिली. इसके बाद एक टीम को शिमला भेजा गया. हालांकि पुलिस की योजना के बारे में आरोपी हाजी सईद को पता चल गया था लेकिन अंत में स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Share Now

\