Meerut: दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी, ससुराल वालों पर तेजाब पिलाने का आरोप, पीड़िता की मौत के बाद मां शव को गोद में लेकर रोती बिलखती दिखी (Watch Video)

उत्तर प्रदेश में मेरठ में एक बेटी दहेज की भेट चढ़ गई है. ससुराल वालों पर आरोप है कि सरिता नाम की एक विवाहिता को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने के बाद उसे जबरन तेजाब पिला दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

(Photo Credits Twitter)

उत्तर प्रदेश में मेरठ में एक बेटी दहेज की भेट चढ़ गई है. ससुराल वालों पर आरोप है कि सरिता नाम की एक विवाहिता को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने के बाद उसे जबरन तेजाब पिला दिया. जिसके बाद मायके वाले बेटी को किसी तरह अपने घर लेकर आए और अस्पताल में कुछ दिन तक उपचार करवाया. लेकिन मंगलवार को पीड़िता सरिता की तबियत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई.

वहीं बेटी के शव को गोद में लेकर रोटी बिलखती मां ने बताया कि गरीबी के चलते मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शा बेटी दी कराई थी. क्योंकि उनके पास शादी कराने के पैसे नहीं थी. लेकिन दहेज के लालच में आरोपियों ने बेटी की जान ले ली. यह भी पढ़े: SC On Dowry: शादी में उपहार देना अपराध नहीं! दहेज निषेध अधिनियम की धारा 6 पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

दहेज़ के लिए एक और बेटी की बलि:

एसएसपी कार्यालय से लौटते समय सरिता की मौत:

दरअसल पीड़िता और उसकी मां बेटी की इंसाफ के लिए मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची. यहां से वापस लौटते समय सरिता की तबियत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई. पीड़िता की मौत के बाद वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़िता की मां एक ऑटो पर बैठी और बेटी के मौत के बाद उसे गोद में लेकर बिलख- बिख कर रो रही है.

जानें मृतक पीड़िता को लेकर पुलिस ने क्या कहा:

हालांकि मामले में पुलिस का कहना है कि सरिता ने खुद से ही तेज पीया था. उसने लिखित में इसके बारे में बयान दिया था कि ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर उसने खुद तेजाब पी लिया था. मामले में सरिता के भाई के तहरीर पर शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही थी. वहीं सरिता की मौत के बाद SSP ने ASP को पुलिस की भूमिका जांचने का आदेश दिया है.

Share Now

\