Meerut: चेन स्नेचिंग के आरोप में सेना के दो जवानों पर मामला दर्ज, 1 गिरफ्तार

उसका दोस्त, रविंदर, नासिक में ड्यूटी कर रहा है और पुलिस ने उसके वरिष्ठों को सतर्क कर उसे गिरफ्तार करने के लिए उनकी मदद मांगी है. 400 मीटर स्प्रिंट में राष्ट्रीय खिलाड़ी रविंदर, आर्टिलरी सेंटर, नासिक में गनर के रूप में तैनात हैं. पुलिस ने कहा है कि हो सकता है कि आरोपी ने अपने 'रोमांच' के लिए अपराध को अंजाम दिया हो.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मेरठ: मेरठ (Meerut) में ड्यूटी से छुट्टी के दौरान सोने की चेन छीनने (Chain Snatching) के आरोप में सेना के दो जवानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में तैनात 25 वर्षीय कथित आरोपी आकाश कुमार (Akash Kumar) को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. आकाश राष्ट्रीय राइफल्स (Rashtriya Rifles) में राइफलमैन हैं. Uttar Pradesh: रेप की कोशिश का आरोपी शख्स बरेली में फांसी पर लटका मिला- जांच जारी

उसका दोस्त, रविंदर, नासिक में ड्यूटी कर रहा है और पुलिस ने उसके वरिष्ठों को सतर्क कर उसे गिरफ्तार करने के लिए उनकी मदद मांगी है. 400 मीटर स्प्रिंट में राष्ट्रीय खिलाड़ी रविंदर, आर्टिलरी सेंटर, नासिक में गनर के रूप में तैनात हैं. पुलिस ने कहा है कि हो सकता है कि आरोपी ने अपने 'रोमांच' के लिए अपराध को अंजाम दिया हो.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सूरज राय ने कहा, "उनका अपराध एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. ऐसा लगता है कि वे इसे रोमांच के लिए कर रहे थे और इसके लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थे. उनके चेहरे स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे और यहां तक कि मोटरसाइकिल का पंजीकरण नंबर भी दिखाई दे रहा था. मोटरसाइकिल के पीछे 'आर्मी' लिखा हुआ था."

पुलिस के मुताबिक, आकाश और रविंदर कुछ दिन पहले अपने पैतृक गांव सरधना कस्बे मेरठ में छुट्टी पर आए थे. तभी उन्होंने स्नैचिंग की योजना बनाई. पुलिस ने चेन स्नेचिंग की दो घटनाओं में अपनी संलिप्तता की पुष्टि की है. पहली घटना सूरजकुंड इलाके में 11 जुलाई को हुई थी जब एक 60 वर्षीय महिला की चेन लूट ली गई थी.

अगली घटना 24 जुलाई को शहर के सदर बाजार इलाके में हुई. दोनों वारदातों में एक ही लाल रंग की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया.

Share Now

\