कोलकाता: बीफ की बजाय मीट फेस्टिवल का किया जाएगा आयोजन, धमकी मिलने के बाद आयोजक ने बदला इसका नाम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

कोलकाता: आगामी 23 जून को कोलकाता (Kolkata) में बीफ फेस्टिवल (Beef Festival) की बजाय मीट फेस्टिवल (Meat Festival) का आयोजन किया जाएगा. दरअसल, पहले यहां बीफ फेस्टिवल का आयोजन किया जाना था, लेकिन सोशल मीडिया और फोन पर मिली धमकी के बाद आयोजक ने इसका नाम बदलकर मीट फेस्टिवल कर दिया है. यही वजह है कि अब यहां बीफ की बजाय मीट फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि धमकी मिलने के बाद न सिर्फ इस फेस्टिवल का नाम बदलने का फैसला किया गया है, बल्कि इसके आयोजन स्थल को भी बदल दिया गया है.

बताया जाता है कि इस एक दिवसीय फेस्टिवल के जरिए इवेंट मैनेजमेंट फर्म के अर्जुन कर ने लोगों को एक ही टेबल पर बीफ, पोर्क और मछली जैसे मांसाहारी व्यंजनों (Non veg Dishes) को उपलब्ध कराने का मन बनाया था, जो आमतौर पर कोलकाता में उपलब्ध नहीं होता है. पहले इस फेस्टिवल के आयोजन के लिए कोलकाता के प्रिया सिनेमा भवन में मौजूद एक रेस्टॉरेंट को चुना गया था. यह भी पढ़ें: इन शाकाहारी चीजों में चिकन और मटन से ज्यादा होता है प्रोटीन, आज ही इन्हें अपने डायट में करें शामिल

इस इवेंट कंपनी के अर्जुन कर की मानें तो उन्हें यह पता है कि बंगाली लोग खाने के बेहद शौकीन होते हैं, इसलिए यहां कुछ अलग करने के लिए पोर्क और बीफ को एक ही टेबल पर परोसने के लिए इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाना था. इस उत्सव को आयोजित करने के लिए चुनाव के खत्म होने का इंतजार भी किया गया.

गौरतलब है कि 23 जून को आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल से पहले ही फोन पर धमकी मिलने के कारण मजबूरन इसका नाम बदलना पड़ा, लेकिन इसके मेनू में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है.