MCD Mayor Election: बीजेपी ने लिया यू-टर्न; दिल्ली मेयर, डिप्टी मेयर के लिए प्रत्याशी उतारा

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी सदस्य पद के चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की मंगलवार को आखिरी तारीख है. आखिरी दिन बीजेपी ने भी मेयर के लिए रेखा गुप्ता को मैदान में उतार दिया है.

Bharatiya Janata Party (File Photo)

नई दिल्ली, 27 दिसंबर : दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी सदस्य पद के चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की मंगलवार को आखिरी तारीख है. आखिरी दिन बीजेपी ने भी मेयर के लिए रेखा गुप्ता को मैदान में उतार दिया है. वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए कमल बागड़ी नामांकन भरेंगी. इसके अलावा स्टैंडिंग कमिटी के मेंबर के लिए बीजेपी की ओर से कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दराल, पंकज लूथरा उम्मीदवार होंगे. आपको बता दें कि दिल्ली में मेयर का चुनाव 6 जनवरी को होगा. जिसके लिए मेयर पद के उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया चल रही है.

आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. उनके नामांकन भी दाखिल कर दिए गए है. बीजेपी ने भी आज मेयर पद के प्रत्याशी के रूप में रेखा गुप्ता और डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी के रूप में कमल बागरी को उतार दिया है. इन दोनों बीजेपी उम्मीदवारों ने भी मंगलवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं. यह भी पढ़ें : VHP on Salman Khurshid: सलमान खुर्शीद के राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना करने पर विहिप का हमला, कहा विनाश काले विपरीत बुद्धि

गौरतलब है कि पहले बीजेपी एमसीडी चुनाव में मेयर पद के लिए अपने प्रत्याशी को उतारने से मना कर रही थी. लेकिन बीजेपी ने यू-टर्न लेते हुए आज दिल्ली मेयर पद के उम्मीदवार के रूप में रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा कर दी. आम आदमी पार्टी की ओर से डॉक्टर शैली ओबरॉय, सारिका चौधरी, मोहिना झीलवाल, रविंदर कौर ने मेयर पद के लिए अपना नामांकन कल ही दाखिल कर दिया है.

Share Now

\