MCD Elections 2022 Results Analysis: रुझानों में AAP आगे, इन 3 वजहों से केजरीवाल मार रहे हैं बाजी, कांग्रेस खस्ता हाल
दिल्ली के दंगल यानी MCD के चुनावों में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का मंगल होता दिख रहा है. आम आदमी पार्टी को MCD में पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. दिल्ली का नगर निगम चुनाव तीन बड़ी पार्टियों आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच था.
MCD Elections 2022 Results Analysis: दिल्ली के दंगल यानी MCD के चुनावों में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का मंगल होता दिख रहा है. आम आदमी पार्टी को MCD में पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. दिल्ली का नगर निगम चुनाव तीन बड़ी पार्टियों आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच था. दिल्ली नगर निगम चुनाव नतीजों के लिए मतगणना जारी है. आज घोषित होने वाले नतीजों में 250 वार्ड के कुल 1,349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी बहुमत के करीब है. दिल्ली में हाल ही में परिसीमन के बाद ये पहला निकाय चुनाव है, जिसके लिए मतदान 4 दिसंबर (रविवार) को हुए थे. MCD Election Results 2022: केजरीवाल के इन वादों ने ही पलट दी दिल्ली की बाजी, रुझानों में आप आगे.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी अब नगर निगम में भी बड़ी जीत की ओर है. विधानसभा के बाद अब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD से बीजेपी की छुट्टी निश्चित कर दी है और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. इस चुनाव में आप ने बीजेपी को लगभग बाहर का रास्ता दिखा ही दिया है. रूझानों में दिल्ली में 2015 और 2020 विधानसभा चुनाव में झाड़ू का जादू दिखा चुके केजरीवाल की आंधी फिर दिख रही है.
यहां हम आपको उन 3 बड़े कारणों के बारे में बता रहे हैं जिनके कारण दिल्ली MCD में आम आदमी अपना करिश्मा दिखा पाई.
बीजेपी की Anti Incumbency
बीजेपी का एमसीडी पर 15 साल से कब्जा है. एमसीडी के कामकाज को लेकर लोगों में बीजेपी के खिलाफ नाराजगी साफ तौर पर दिखाई पड़ती है. दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ एमसीडी में जबरदस्त Anti Incumbency थी. और सत्ता के खिलाफ इसी माहौल का सीधा फायदा आम आदमी पार्टी को मिला.
MCD पर बीजेपी के 15 साल के इस राज को बदलने के लिए आम आदमी पार्टी ने एड़ी चोटी का जोर लगाया और दिल्लीवासियों को बेहतर बदलाव का भरोसा दिया. AAP जनता तक यह संदेश पहुंचाने में कामयाब रही कि बीजेपी के 15 साल पुराने राज को बदलाव की जरूरत है और MCD आप के हाथ आती है तो वे दिल्ली के लिए और अच्छी तरह काम कर पाएंगे.
केजरीवाल सरकार का काम
दिल्लीवासियों के सिर केजरीवाल का जादू किस कदर बोलता है यह पिछले दो विधानसभा चुनावों में साफ दिख चुका है. इस बार आम आदमी पार्टी केजरीवाल सरकार के 10 साल के कामों का लेखा जोखा लेकर MCD चुनाव में उतरी. फ्री बिजली हो या मुफ्त का पानी या सड़कों पर लगे CCTV आप जनता को अपने द्वारा किए गए काम समझाने में कामयाब रही. मुफ्त बिजली से लेकर मोहल्ला क्लीनिक, सुधरती हुई शिक्षा व्यवस्था, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जैसे काम AAP के लिए MCD में काम कर गए.
महिला वोटर्स को किया अपनी साइड
दिल्ली की घरेलू महिलाओं से लेकर कामकाजी महिलाओं की सुविधा के लिए केजरीवाल सरकार ने कई काम किए. मुफ्त बस यात्रा हो या CCTV से सुरक्षा के वादे, MCD जीतने के लिए अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के 'साइलेंट वोटर्स' यानी महिलाओं पर फोकस किया. केजरीवाल महिला मतदाता को साधने के इरादे से एमसीडी चुनाव में रिजर्व सीटों पर ही नहीं बल्कि अनरिजर्व (अनारक्षित) सीटों पर भी महिला कैंडिडेट उतारे.