Mumbai : मुंबई में बढ़ रहे कोरोना के केस, मेयर किशोरी पेडनेकर ने दादर सब्जी मंडी में लोगों को बांटे मास्क
"इसके लिए मुंबई पुलिस भी हमारे साथ काम कर रही है. पुलिस की बात लोग मानते हैं क्योंकि वे पुलिस से थोड़ा डरते हैं. हाथ जोड़कर विनती है कि सामाजिक दूरी बनाकर रखें और मास्क लगाएं."
देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. वहीं एक बार फिर कोरोना का संक्रमण महाराष्ट्र में खतरनाक रूप लेता दिख रहा है. जिसके बाद राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने की चर्चा शुरू हो गई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा के बाद कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक जमावड़े पर रोक लगा दी गई है.
इसी बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने दादर सब्जी मंडी में लोगों को मास्क बांटे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "मुंबई पुलिस भी हमारे साथ काम कर रही है. पुलिस की बात लोग मानते हैं क्योंकि वे पुलिस से थोड़ा डरते हैं. हाथ जोड़कर विनती है कि सामाजिक दूरी बनाकर रखें और मास्क लगाएं."
ज्ञात हो कि, इससे पहले, पेडनेकर ने शिवाजी पार्क का दौरा किया था और लोगों को याद दिलाया था कि जब वे बाहर निकलते हैं तो सभी सावधानी बरते. मुंबई में लगातार दो दिनों तक 900 से अधिक मामले सामने आए.