मायावती का आरोप- पंचायत चुनाव की वजह से बढ़े कोरोना मामले

यूपी में कोरोना के तेज गति से बढ़ रहे मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलने के साथ ही सरकार को सलाह भी दी है.

मायावती और सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-Facebook)

लखनऊ, 30 अप्रैल : यूपी में कोरोना के तेज गति से बढ़ रहे मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) पर हमला बोलने के साथ ही सरकार को सलाह भी दी है. मायावती ने पंचायत चुनाव को कोरोना वायरस संक्रमण के तेज गति से बढने का सबसे बड़ा कारण बताया है.

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को तीन ट्वीट किया है. मायवती ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यदि यूपी सरकार पंचायत चुनाव टाल देती, या थोड़ा आगे बढ़ा देती तो यह उचित होता और फिर चुनाव डयूटी में लगे काफी कर्मचारियों की मृत्यु नहीं होती. यूपी सरकार ऐसे सभी मृतक कर्मचारियों के आश्रित परिवार को उचित आर्थिक मदद करने के साथ ही उनके एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी जरूर दे, बसपा की यही मांग है. यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान, कहा- नवी मुंबई में बनने वाले नए एयरपोर्ट का नाम डॉ भीमराव आंबेडकर होना चाहिए

उन्होंने आगे लिखा कि अब कोरोना प्रकोप के गाँव-देहातों में भी काफी फैलने की सम्भावना है. ऐसी स्थिति में यूपी सरकार शहरों के साथ-साथ देहातों में भी कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए, बीएसपी की सरकार को यही सलाह है.

Share Now

\