मायावती के खिलाफ बिजली विभाग की कार्रवाई, बिल नहीं भरने पर काटी गई लाइट
बीएसपी चीफ मायावती (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati)  की ग्रेटर नोएडा के (Greater Noida) बादलपुर में स्थित घर की बिजली बकाया नहीं चुकाने के कारण काट दी गई. 67,000 रुपये के बिल का भुगतान नहीं किया गया था और बिजली विभाग के प्रवक्ता ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया.

मायावती के परिवार के सदस्यों ने तुरंत 50,000 रुपये की राशि जमा की, जिसके बाद उनके घर में फिर से बिजली आपूर्ति बहाल हो गई. यह भी पढ़े:  दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी और आप को टक्कर दे सकती है मायावती की BSP, सपा का मैदान में उतरना मुश्किल

लखनऊ में बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसके पीछे कोई राजनीति नहीं थी.उन्होंने कहा, "जहां भी बिल बकाया है, हम बिजली की आपूर्ति काट रहे हैं और यह मामला उनमें से एक था.  बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई है.