नए साल को लेकर मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने जारी किया फतवा, जश्न नहीं मनाने को लेकर मुस्लिम युवक-युवतियों से की ये अपील
नए साल को लेकर अब कुछ ही घंटे बचे हैं. नए साल को लेकर ही ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने मुसलमानों के लिए फतवा जारी किया है. उन्होंने कहा कि नए साल पर युवा और युवती जश्न मनाने से बचे. क्योंकि इस्लाम में नया साल मनाना नाजायज हैं.
Fatwa on New Year Celebration: नए साल को लेकर अब कुछ ही घंटे बचे हैं. नए साल को लेकर ही ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने मुसलमानों के लिए फतवा जारी किया है. उन्होंने कहा कि नए साल पर युवा और युवती जश्न मनाने से बचे. क्योंकि इस्लाम में नया साल मनाना नाजायज हैं.
मुफ्ती शहाबुद्दीन ने नए साल को ईसाइयों का नया साल बताया
मौलाना शहाबुद्दीन बरेली ने फतवे में कहा कि नया साल को ईसाइयों का नया साल है ना कि इस्लामी नया साल है. ऐसे में खास तौर पर नौजवानों से उन्होंने अपील किया है कि नए साल की जश्न में वह अपने आप को अलग रखें. यह भी पढ़े: First and Last Countries To Enter New Year 2025: नए साल का जश्न मनाने वाला पहला देश कौन सा है? जानिए दुनिया भर में अलग-अलग टाइम ज़ोन में 1 जनवरी कब शुरू होती है
इस्लाम में नया साल मनाना नाजायज
मुफ्ती मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने नए साल के जश्न को लेकर फतवा जारी करते हुए कहा कि नए साल का जश्न मनाना, मुबारकबाद देना और इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित करना इस्लामी शरियत के खिलाफ है। उन्होंने मुस्लिम समाज से विशेष रूप से युवाओं और लड़कियों से अपील की कि वे इस गैर-इस्लामी परंपरा में शामिल न हों। मौलाना ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बचना चाहिए,. उन्होंने युवाओं से इस्लामिक आस्थाओं के अनुरूप जीवन जीने की अपील की है