पंखे से लटका मिला पीएसी जवान की पत्नी का शव, पति और ससुर पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप
मथुरा जिले में बुधवार की रात पीएसी जवान की पत्नी का शव उसके घर में पंखे से लटका मिला. इस मामले में पीड़िता के परिवार वालों ने उसके ससुराव वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगया है. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
मथुरा: दहेज (Dowry) मांगना कानूनन जुर्म है, बावजूद इसके आज भी न जाने कितनी ही विवाहित महिलाएं दहेज के लिए मौत के घाट उतार दी जाती हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) से. मथुरा जिले में बुधवार की रात पीएसी जवान (PAC Jawan) की पत्नी का शव (Wife's dead Body) उसके घर में पंखे से लटका मिला. इस मामले में पीड़िता के परिवार वालों ने उसके ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या (Murder for Dowry) का आरोप लगया है. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिफाइनरी थाना क्षेत्र के धनगांव निवासी सुनील कुमार इन दिनों पीएसी गाजियाबाद की 41वीं बटालियन में सिपाही है. जुलाई 2013 में उसकी शादी मथुरा के ही थाना राया के गांव चिमला निवासी रामवीर सिंह की पुत्री सरस्वती के साथ हुई थी.
उसके माता-पिता गांव में ही रहते थे, जबकि पत्नी सरस्वती (26) शहर में दो बच्चों (चार साल की बेटी व डेढ़ वर्ष के बेटे) के साथ हाईवे थाना क्षेत्र की कालोनी चाणक्यपुरी में रहती थी. सुनील दो दिन पूर्व ही गाजियाबाद से घर आया था और देर रात सरस्वती का शव पंखे से लटका मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. यह भी पढ़ें: Shocking! 'छोटी जाति' का होने की मिली ऐसी सजा, पड़ोसियों ने नहीं की अंतिम संस्कार में मदद, तो साइकिल पर मां की लाश ले जाने को मजबूर हुआ बेटा
पुलिस की द्वारा सूचना दिए जाने के बाद सरस्वती के पिता व भाई भी उसके यहां पहुंच गए. उन्होंने इस मामले में उसके पति, ससुर, सास व देवर पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस ने पति सुनील और ससुर महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
सरस्वती के पिता का कहना है कि जब सरस्वती का शव फंदे से उतारा गया तो उसके सिर व शरीर पर चोट के निशान थे. रिफाइनरी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया, ‘मृतका के पिता की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध दहेज हत्या एवं उत्पीड़न आदि का मुकदमा दर्ज कर पति व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.’