Mathura Road Accident: दिल्ली-आगरा हाईवे पर कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

मथुरा, 28 मार्च :

मृतकों की पहचान ई-रिक्शा चालक मूलचंद और अयूब के रूप में हुई है. हादसे में महिला रजिया और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने रोड जाम करने का प्रयास किया. इस दौरान उनकी पुलिस से खींचतान हुई. कार में शराब की बोतल और नमकीन मिलने से लोग और आक्रोशित हो गए. हालांकि, पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. यह भी पढ़ें : Delhi Power Crisis: दिल्ली में बिजली संकट गहराया, जगतपुर गांव में प्रदर्शन, आतिशी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार ने ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मारी है. पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों मृतक मथुरा के ही निवासी हैं. बता दें कि अभी इस मामले में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि हाल ही में मथुरा में दिल्ली-आगरा हाईवे पर फरह के पास दो युवकों की अपाचे बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में एक की मौत हो गई थी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था.

दोनों युवक मथुरा से आगरा की तरफ जा रहे थे. थाना फरह के परशुराम धर्मशाला मोड़ के पास तेज रफ्तार की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी. दोनों युवक सड़क पर गिरे थे. घायल युवक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान जगत नारायण रावत के रूप में हुई थी. वह दयालबाग (आगरा) का निवासी था. मृतक युवक बिहार के छपरा का निवासी था, जो अपने रिश्तेदार के साथ मथुरा घूमने आया था.

img