कोलकाता मेडिकल कॉलेज में भीषण आग, 250 मरीज सुरक्षित बाहर निकाले गए

डिस्पेंसरी भूतल पर ही स्थित है. दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन की एक टीम, दमकल अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.

कोलकाता मेडिकल कॉलेज में आग (Photo Credit-ANI Twitter)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की डिस्पेंसरी में बुधवार को आग लग गई. दमकल अधिकारियों ने बताया कि एहतियाती उपाय के तहत मरीजों को इमारत की ऊपरी मंजिल से बाहर निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि भूतल पर स्थित डिस्पेंसरी में सुबह आठ बजे आग लगने की घटना हुई जिसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए दस दमकल वाहनों को काम में लगाया गया है. अस्पताल की मुख्य इमारत के भूतल से काफी धुआं निकल रहा है.

अस्पताल से करीब 350 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इस हादसे में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं है.

डिस्पेंसरी भूतल पर ही स्थित है. दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. यह भी पढ़े-कोलकाता मेडिकल कॉलेज में भीषण आग, फायरब्रि‍गेड की 10 गाड़ियां मौके पर

कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन की एक टीम, दमकल अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले कोलकाता के बागरी बाजार में आग लग गई थी, जिस पर काबू पाने में 40 घंटे से अधिक का वक्‍त लग गया था. बेहद संकरा इलाका होने की वजह से दमकलकर्मियों को यहां आग बुझाने में खासी दिक्‍कतें पेश आईं. यहां 16 सितंबर को लगी आग बुझाने में करीब 250 दमकल कर्मी जुटे रहे.

Share Now

\