कोलकाता मेडिकल कॉलेज में भीषण आग, फायरब्रि‍गेड की 10 गाड़ियां मौके पर
कोलकाता मेडिकल कॉलेज में आग (Photo Credit-ANI Twitter)

कोलकाता: कोलकाता मेडिकल कॉलेज में आग की सूचना मिलते ही अस्‍पताल में मौजूद 250 मरीज़ों को बाहर निकाल लिया गया है. खबरों की मानें तो आग दवा की दुकान से शुरू हुई थी. आग की खबर मिलते ही घटना स्थल पर 10 दमकल की गाड़ियां रवाना हो गई है. अभी आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है.  इसी बीच अस्‍पताल में भर्ती मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है. अस्‍पताल के मुताबिक सभी मरीज सुरक्षित हैं.

जानकारी के अनुसार आज सुबह 7.58 बजे आग कोलकाता मेडिकल कॉलेज के फार्मेसी डिपार्टमेंट में लगी. आग के बाद इमारत से काला धुंआ उठते देखा गया. आग लगने के बाद अस्‍पताल में अफरातफरी मच गई.

वहां मौजूद लोगों की मानें तो आग लगने के बाद मरीज खिड़कियों से कूद कर बाहर भागने लगे.

इस मेडिकल कॉलेज को कलकत्‍ता मेडिकल कॉलेज भी कहा जाता है. यह कलकत्‍ता विश्‍वविद्यालय और प्रेसिडेंसी कॉलेज के नजदीक स्थित है. फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है.