कोलकाता: कोलकाता मेडिकल कॉलेज में आग की सूचना मिलते ही अस्पताल में मौजूद 250 मरीज़ों को बाहर निकाल लिया गया है. खबरों की मानें तो आग दवा की दुकान से शुरू हुई थी. आग की खबर मिलते ही घटना स्थल पर 10 दमकल की गाड़ियां रवाना हो गई है. अभी आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है. इसी बीच अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है. अस्पताल के मुताबिक सभी मरीज सुरक्षित हैं.
जानकारी के अनुसार आज सुबह 7.58 बजे आग कोलकाता मेडिकल कॉलेज के फार्मेसी डिपार्टमेंट में लगी. आग के बाद इमारत से काला धुंआ उठते देखा गया. आग लगने के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई.
#Visuals: Firefighting operation underway at Kolkata Medical College and Hospital #Kolkata pic.twitter.com/hfU2Ggp0r2
— ANI (@ANI) October 3, 2018
वहां मौजूद लोगों की मानें तो आग लगने के बाद मरीज खिड़कियों से कूद कर बाहर भागने लगे.
Kolkata: Fire breaks out in the pharmacy department of Kolkata Medical College and Hospital. 10 fire engines and Kolkata police rushed to the spot. All the patients are safe.
— ANI (@ANI) October 3, 2018
#Visuals: Fire breaks out in the pharmacy department of Kolkata Medical College and Hospital. 10 fire engines and Kolkata police rushed to the spot. All the patients are safe. #Kolkata pic.twitter.com/IX7ENRRpUu
— ANI (@ANI) October 3, 2018
इस मेडिकल कॉलेज को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज भी कहा जाता है. यह कलकत्ता विश्वविद्यालय और प्रेसिडेंसी कॉलेज के नजदीक स्थित है. फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है.