मसूद अजहर मामला: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, कहा- चीन के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे PM
जानकारों की मानें तो पाकिस्तान के बलबूते आतंक का घिनौना खेल खेलने वाले मसूद अजहर को चीन का संरक्षण अपने महत्वकांशी परियोजना सीपीईसी के लिए मिला है.
चीन (China) ने फिर एक बार भारत को झटका देते हुए पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने की कोशिशों में अड़ंगा डाला. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस मामले को लेकर पीएम मोदी की आलोचना की है. बता दें कि चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने वाले प्रस्ताव पर तीसरी बार तकनीकी रोक लगा दी है.
राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने लिखा, "कमजोर प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति 'Xi' से डरते हैं. वे चीन द्वारा भारत के खिलाफ की गई इस कार्रवाई पर कुछ नहीं बोलेंगे."
जानकारों की मानें तो पाकिस्तान के बलबूते आतंक का घिनौना खेल खेलने वाले मसूद अजहर को चीन का संरक्षण अपने महत्वकांशी परियोजना सीपीईसी के लिए मिला है. दरअसल चीन को डर है कि अगर वह जैश-ए-मोहम्मद चीफ के खिलाफ कोई कदम उठाएगा तो उसके चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) पर मुसीबत आ सकती है.