मसूद अजहर को बचाने पर चीन का भारत में विरोध शुरू, दिल्ली में कारोबारी जलाएंगे चाइनीज सामान
मसूद अजहर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNCC) की बैठक में  वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाने वाला था. लेकिन हर बार की तरफ चीन ने इस बार भी अडंगा लगाकर उसे बचा लिया. चीन के इस हरकत का भारत कड़े शब्दों में विरोध किया है, वहीं चीन के प्रति विरोध जताने के लिए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने देश भर के व्यापारियों से चीनी वस्तुओं को होली मौके पर बहिष्कार करने को लेकर ऐलान किया है.

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार व्यापारी जहां होली के मौके पर चीनी सामानों का बहिष्कार करेंगे, वहीं चीन को कड़ा संदेश देने के लिए  व्यापारी संगठन देश भारत में मंगलवार को व्यापारी चीनी सामान की होली जलाएंगे, वहीं देश की राजधानी दिल्ली के बारा टूटी चौक पर व्यापारी दोपहर 12 बजे चाइनीज सामानों की होली जलाएंगे. यह भी पढ़े: आतंकी मसूद अजहर पर चीन ने लगाया अड़ंगा, भारत ने बोला- हम करेंगे धैर्य का प्रदर्शन

बता दें कि जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के शहीद हुए जवानों पर जैश प्रमुख मसूद अजहर ने ही हमला करवाया था. जिस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे.