Mask Compulsory in Rajasthan: कोरोना पर वॉर के लिए गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, मास्क पहनना होगा अनिवार्य, बनेगा नया कानून

राजस्थान सरकार एक ऐसा कानून लाने की योजना बना रही है, जिससे राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य हो जाएगा. इसके साथ ही ऐसा कानून लाने वाला यह पहला राज्य बन जाएगा. इसके साथ ही गहलोत ने बिना पटाखे के दिवाली उत्सव मनाने के लिए कहा. उन्होंने कहा, "पटाखों से प्रदूषण बढ़ता है, जो कोविड-19 रोगियों के जीवन के लिए खतरा हो सकता है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credit: PTI)

जयपुर, 27 अक्टूबर: राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) एक ऐसा कानून लाने की योजना बना रही है, जिससे राज्य में मास्क (Mask) पहनना अनिवार्य हो जाएगा. इसके साथ ही ऐसा कानून लाने वाला यह पहला राज्य बन जाएगा. सोमवार की शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "राज्य सरकार कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य करने की योजना बना रही है. इसके लिए आगामी विधानसभा सत्र में एक विधेयक पेश किया जाएगा. जब तक वैक्सीन नहीं मिल जाता तब तक हाथ धोना, मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना ही कोरोनावायरस से बचने का एकमात्र तरीका है."

गहलोत ने 2 अक्टूबर को राज्य में शुरू किए गए 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान की सफलता के बारे में जिला कलेक्टरों, कॉलेज प्राचार्यों, निगम और परिषद के अधिकारियों, जिला खेल अधिकारियों, एनएसएस, स्काउट कैडेट्स समेत अन्य लोगों से चर्चा की. उन्होंने एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स से कोरोना को हराने के लिए अभियान से जुड़ने और हर घर तक संदेश फैलाने में मदद करने का आह्वान किया.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update Worldwide: दुनियाभर में कोरोना के आकड़े 4.33 करोड़ के पार, अब तक 1. 158 लाख संक्रमित मरीजों की हुई मौत

इसके साथ ही गहलोत ने बिना पटाखे के दिवाली उत्सव मनाने के लिए कहा. उन्होंने कहा, "पटाखों से प्रदूषण बढ़ता है, जो कोविड-19 रोगियों के जीवन के लिए खतरा हो सकता है. इस बार हमें पटाखों के बिना दिवाली मनानी चाहिए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए."

Share Now

\