आज ही के दिन दी गई थी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी, पीएम मोदी ने शहीदों को किया याद

आज ही के दिन 88 साल पहले भारत माता के तीन लाल भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी के फंदे पर चढ़ाया गया था. इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए बलिदान दिए शहीदों को याद किया है...

भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु (Photo Credits: ANI)

आज ही के दिन 88 साल पहले भारत माता के तीन लाल भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी के फंदे पर चढ़ाया गया था. इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए बलिदान दिए शहीदों को याद किया है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर शहीदों की याद में एक पोस्ट लिखा कि, 'आजादी के अमर सेनानी वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर शत-शत नमन. भारत माता के इन पराक्रमी सपूतों के त्याग, संघर्ष और आदर्श की कहानी इस देश को हमेशा प्रेरित करती रहेगी. जय हिंद!

23 मार्च 1931 को लाहौर पाकिस्तान में भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को फांसी दी गई थी. भगत सिंह को जब फांसी दी गई थी तब उनकी उम्र सिर्फ 23 साल थी. छोटी सी उम्र में उन्होंने असेम्बली में बम फेंककर अंग्रेजों की हुकूमत को हिला दी थी. भगवत सिंह के इस कदम ने अंग्रेजों को बुरी तरह से डरा दिया था. दिसंबर 1928 में भगत सिंह और राजगुरु ने लाहौर ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जॉन सॉन्डर्स को गोली मारी थी. जिसकी वजह से उन्हें फांसी की सजा दी गई.

यह भी पढ़ें: शहीद दिवस 2019: तय तारीख से एक दिन पहले दे दी गई थी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी, जानिए वजह

इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा कई राजनीतिक नेताओं ने भी तीनों शहिदों को याद किया. आंध्र प्रदेश के सीएम चन्द्र बाबू नायडू ने भी शाहिदों को याद किया. राजस्थान की पूर्व मुख वसुंधरा राजे ने लिखा, 'देश की स्वतंत्रता व स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना सबकुछ न्योछावर  करने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जी को शहीद दिवस पर कोटि-कोटि नमन. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को याद किया और उनका नमन किया.

Share Now

\