कोयम्बटूर: दो शादियां कर चुका था शख्स, तीसरी करने की था फिराक में, पत्नियों और उनके परिवार वालों लोगों ने जमकर पीटा, देखें वायरल वीडियो
पत्नियों से मार खाता शख्स, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

कोयम्बटूर: लोगों से एक पत्नी बड़ी मुश्किल से संभाली जाती है, वहीं कोयम्बटूर में एक ऐसा शख्स है जिसने दो शादियां की है और तीसरी करने की फिराक में है. खबरों के अनुसार शख्स मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर तीसरी शादी करने के लिए लड़की की तलाश में था. ये बात जब शख्स की दोनों पत्नियों को पता चली तो वे आपे से बाहर हो गईं. मंगलवार 10 सितंबर को दोनों पत्नियों और उनके परिवार वालों ने पुलिस स्टेशन के सामने शख्स की चप्पल से पिटाई की. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, किस तरह शख्स सड़क पर चल रहा होता है, तभी अचानक से उसकी पत्नी और उसके मां-बाप जमकर पिटाई करते हैं. पुलिस के अनुसार दोनों महिलाएं पति की यातनाओं के चलते अपने मां बाप के साथ रह रही हैं, दोनों ने पुलिस स्टेशन के बाहर धरना दिया, जिसके बाद सभी को पुलिस स्टेशन बुलाया गया.

एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करने वाला 26 वर्षीय शख्स जैसे ही पूछताछ के बाद पुलिस स्टेशन से बाहर आया. वैसे ही उसकी पत्नी जिससे उसने 2016 में शादी की थी और दूसरी से इस साल अप्रैल में शादी की थी, उनके रिश्तेदारों ने उस पर हमला कर दिया और मारपीट की. पुलिस ने बताया कि,' हमने बीच बचाव किया और सभी को पुलिस स्टेशन के अंदर ले गए, जहां महिलाओं ने शख्स के खिलाफ शादी के बाद उन्हें धोखा देने और तीसरी शादी करने की कोशिश का आरोप लगाया.

देखें वायरल वीडियो:

 यह भी पढ़ें: इस शख्स ने अपनी दोनों गर्लफ्रेंड से एक ही मंडप में की शादी, कहा-नाराज नहीं कर सकता, देखें वीडियो

युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये घटना तमिलनाडु के कोयंबटूर की है. युवक का नाम एस अरविंद उर्फ ​​दिनेश है. पुलिस के अनुसार दिनेश ने साल 2016 में प्रियदर्शनी नाम की लड़की से शादी की थी. शादी के कुछ दिनों बाद वो प्रियदर्शनी के साथ मारपीट करने लगा, जिसके बाद वो मायके चली गई और अपने मां-बाप के साथ रहने लगी. पत्नी के मायके जाने क बाद दिनेश ने बिना बताए 2019 में चुपसे से अनुप्रिया से शादी कर ली. कुछ महिनों बाद वो अनुप्रिया से भी मारपीट करने लगा, जिसकी वजह से वो भी मायके चली गई. दूसरी पत्नी के भी मायके जाने क बाद दिनेश मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर शादी के लिए तीसरी लड़की की तलाश में जुट गया. इस बात का पता चलने पर उसकी दोनों पत्नियों और परिवारवालों ने जमकर उसकी धुनाई की.