Parkash Singh Badal Dies: राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केजरीवाल समेत कई विपक्षी नेताओं ने बादल के निधन पर दुख जताया

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विपक्ष के कई अन्य नेताओं ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर गहरा शोक जताया और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को याद किया.

Parkash Singh Badal | Photo: Facebook

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल: कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विपक्ष के कई अन्य नेताओं ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर गहरा शोक जताया और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को याद किया. खरगे ने ट्वीट किया, "प्रकाश सिंह बादल जी भारतीय राजनीति के कद्दावर नेता थे. यद्यपि हमारे बीच वैचारिक मतभेद थे, उन्होंने अपनी सरलता और कार्यकर्ताओं के प्रति वफादारी के चलते पंजाब के लोगों में बहुत सम्मान अर्जित किया था. कई बार मुख्यमंत्री रहे. उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं." प्रकाश सिंह बादल के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, तस्वीर शेयर कर किया याद.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सरदार प्रकाश सिंह बादल जी के निधन का समाचार दुखद है. वह आजीवन भारत और पंजाब की राजनीति के एक कद्दावर नेता रहे."

उन्होंने कहा, "श्री सुखबीर सिंह बादल समेत उनके सभी शोकाकुल परिजनों और समर्थकों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'' दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल जी के निधन की बेहद दुखद जानकारी मिली. वाहेगुरू जी उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. मेरी संवेदनाएं सुखबीर बादल जी एवं उनके पूरे परिवार के साथ हैं."

जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह ने ट्वीट किया, "देश के वयोवृद्ध राजनीतिज्ञ, शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है. उनके निधन से देश ने एक संघर्षशील नेता खो दिया है." उन्होंने कहा, "ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति और शोकाकुल परिजनों के लिए दुःख सहने की शक्ति की कामना करता हूं." बादल (95) का मंगलवार को मोहाली में निधन हो गया. वह एक निजी अस्पताल में भर्ती थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\