त्रिपुरा में भारी बारिश और बाढ़ से सैकड़ों लोग बेघर, राहत कार्य में जुटी NDRF की टीम

त्रिपुरा में बारिश और आंधी ने कहर बरपाया है. उत्तरी त्रिपुरा के जिले उनाकोटी और धलाई में लगभग 100 से ज्यादा घर बर्बाद हो गए. 1000 से ज्यादा परिवारों में इससे प्रभावित हुए है. घर से बेघर हुए कम से कम 739 लोगों ने राज्य के राहत शिविरों में शरण ली.

त्रिपुरा में भारी बारिश और बाढ़ का कहर (Photo Credit- ANI)

त्रिपुरा (Tripura) में बारिश और आंधी ने कहर बरपाया है. उत्तरी त्रिपुरा के जिले उनाकोटी और धलाई में लगभग 100 से ज्यादा घर बर्बाद हो गए. 1000 से ज्यादा परिवारों में इससे प्रभावित हुए है. घर से बेघर हुए कम से कम 739 लोगों ने राज्य के राहत शिविरों में शरण ली. हालांकि किसी के भी हताहत की खबर नहीं है. राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के प्रमुख सरत दास ने बताया, ‘‘ उत्तरी त्रिपुरा, उनाकोटी और धलाई जिले प्रभावित हुए हैं.’ फिलहाल, NDRF की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए है. परिवारों को उनके सामान के साथ सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.

राज्य में हुई भारी बारिश के बाद जुरी और कोकती नदी के पानी का स्तर बढ़ गया और खतरे के निशान तक आ पहुंचा. राज्य प्रशासन के अनुसार, 'अगर अगले 24 घंटों में बारिश नहीं हुई तो हम स्थिति को नियंत्रण में लाने की उम्मीद कर रहे हैं. फिलहाल, 8 राहत शिविरों में 350 से अधिक लोग हैं.'

राज्य के राजस्व विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित स्थानों पर अपने घरों के अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए करीब नौ स्पीड बोट, 40 बचाव नौकाएं को तैनात किया गया है. इसके अलावा, त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (TSR), फायर फाइटर टीम, जिला और राज्य प्रशासन भी बचाव कार्य में शामिल हो गए हैं.

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर त्रिपुरा, उनाकोटि और धलाई जैसे जिलों सहित त्रिपुरा के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश ने तबाही मचाई है. इस बीच, निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा के सात सिस्टर राज्यों में भी लिए बारिश की भविष्यवाणी की है.

Share Now

\