धोखाधड़ी के आरोप में मोंटी चड्ढा गिरफ्तार, फुकेट जाने की थी तैयारी
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक धोखाधड़ी के मामले में आरोपी मोंटी चढ्ढा फुकेट ( Phuket) भागने की तैयारी में था. बता दें कि मोंटी चड्ढा ने कई निर्माण कंपनियां बनाकर सस्ते फ्लैट के नाम पर लोगों से पैसे लिए. फ्लैट और पैसा न मिलने के बाद लोगों ने शिकायत की थी.
दिल्ली पुलिस इकोनॉमिक अफेंसिव विंग (EOW) ने शराब कारोबारी रहे पॉन्टी चड्ढा (Ponty Chadha) के बेटे मनप्रीत उर्फ मोंटी चड्ढा ( Manpreet Singh Chadha) को अरेस्ट कर लिया है. पेशे से बिल्डर मोंटी को बुधवार रात मोंटी को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI Aiport) से गिरफ्तार किया. मोंटी चड्ढा पर फ्लैट बॉयर्स के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है. खबरों के मुताबिक मोंटी चढ्ढा देश छोड़कर जाने की फिराक में थे. जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने मोंटी को कल रात गिरफ्तार कर लिया. वहीं उन्हें आज अदालत में पेश किया जा सकता है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक धोखाधड़ी के मामले में आरोपी मोंटी चढ्ढा फुकेट ( Phuket) भागने की तैयारी में था. बता दें कि मोंटी चड्ढा ने कई निर्माण कंपनियां बनाकर सस्ते फ्लैट के नाम पर लोगों से पैसे लिए. फ्लैट और पैसा न मिलने के बाद लोगों ने शिकायत की थी.
गौरतलब हो कि मोंटी चड्ढा के पिता पॉन्टी चड्ढा शराब के बड़े कारोबारी थे. साल 2012 में पिता पॉन्टी चड्ढा और उनके चाचा हरदीप की आपसी गोलीबारी में हुई थी. जिसमें उनकी मौत हो गई थी. उसके बाद मॉन्टी चड्ढा के कंधों पर शराब के बड़े कारोबार को संभालने की जिम्मेदारी आई थी.