अलविदा मनोहर पर्रिकर: राजनीति के 'सादगी भरे चेहरे का अंत, आज शाम 5 बजे होगा अंतिम संस्कार, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता हो सकते हैं शामिल

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, उनका पार्थिव शरीर भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यालय और प्रदेश के कला-संस्कृति केंद्र में सुबह एवं दोपहर में रखा जाएगा, ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें और श्रद्धांजलि दे सकें. इसके बाद पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि के लिए शाम 5 बजे गोवा खेल प्राधिकरण के मैदान में ले जाया जाएगा

मनोहर पर्रिकर का निधन ( फोटो क्रेडिट - PTI )

गोवा (Goa)के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का 63 साल की उम्र में रविवार देर शाम निधन हो गया. मनोहर पर्रिकर अग्नाशय के कैंसर (Pancreatic Cancer) से पीड़ित थे और पणजी (Panaji) में डोना पौला में स्थित अपने निजी आवास में रह रहे थे. मनोहर पर्रिकर को फरवरी 2018 में अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि की गई थी. तब से उनका इलाज गोवा, मुंबई और दिल्ली के अस्पतालों में चल रहा था. मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए अमेरिका भी गए थे.

बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया था कि उनकी हालत नाजुक है और डॉक्टर अपनी हर संभव कोशिश कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने आज राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है, आज दिल्ली सहित सभी राज्यों की राजधानियों में तिरंगा आधा झुका रहेगा. गोवा में 7 दिन का शोक घोषित किया गया है. आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई है.

यह भी पढ़ें:- मनोहर पर्रिकर के सम्मान में गोवा में 7 दिन का राजकीय शोक, 18 मार्च को सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, उनका पार्थिव शरीर भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यालय और प्रदेश के कला-संस्कृति केंद्र में सुबह एवं दोपहर में रखा जाएगा, ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें और श्रद्धांजलि दे सकें. इसके बाद पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि के लिए शाम 5 बजे गोवा खेल प्राधिकरण के मैदान में ले जाया जाएगा. उनके अंतिम यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के शामिल हो सकते हैं.

गौरतलब हो कि मनोहर पर्रिकर का जन्म साल 1955 में गोवा के मापुसा गांव में हुआ था. अक्टूबर, 2000 में गोवा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल करते हुए सत्ता तक पहुंच बना ली और मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाया गया था. मनोहर पर्रिकर नवंबर 2014 से मार्च 2017 तक देश के रक्षा मंत्री भी रहे थे.

Share Now

\